Menu Close

देवस्थान समिति के भ्रष्ट कारोबार के विरोध में अंत तक संघर्ष करेंगे ! – अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, अध्यक्ष, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, अध्यक्ष, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

हिन्दू धर्म पर होनेवाले विविध आघातों के विरोध में वैधानिक संघर्ष करने से वह सफल होता है । पंढरपुर की देवस्थान समिति के भ्रष्ट कारोबार के विरोध में परिषद द्वारा याचिका प्रविष्ट की गई थी । १ वर्ष की कालावधि में देवस्थानके हाथ से निकली हुई १ सहस्र २०० एकड भूमि में से ३५१ एकड भूमि वापस मिल गई । इस संदर्भ में हमारा संघर्ष चल रहा है, उसे हम अंतिम चरण तक ले जाएंगे । पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अंतर्गत आनेवाले ३ सहस्र ६७ मंदिरों के व्यवस्थापन में भी बडी मात्रा में घोटाला था ।  इनमें से अनेक मंदिर प्राचीन हैं । ऐसा होते हुए २५ सहस्र एकड भूमि गायब होना, आभूषणों का हिसाब न होना, खनन का हिसाब न होना तथा अनेक अन्य बातों में घोटाला था । सूचना के अधिकारों के अंतर्गत संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर हमने वह उजागर की । इसके विरोध में बडा आंदोलन हुआ । शासन को घोषित करना पडा कि राज्य अपराध अन्वेषण मंत्रालय की ओर से इसका अन्वेषण किया जाएगा । वर्तमान में इसकी पूछताछ प्रारंभ हो चुकी है । बडे राज्यकर्ता भी इस प्रकरण में कारागृह में जाने की संभावना है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *