Menu Close

नरेंद्र मोदी भी नहीं हटवा पाएंगे अनुच्छेद ३७० : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११५


लंदन- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कोई भी प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा नहीं समाप्त कर सकता है, और न ही वह अनुच्छेद ३७० हटवा सकता है। अगर भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह न तो इस राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर पाएंगे और न ही अनुच्छेद ३७० हटवा पाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ने यह बात बीबीसी से बातचीत के दौरान कही है।

उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। इस राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करना और अनुच्छेद ३७० हटाना यहां की अवाम के लिए हित में नहीं होगा।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे व अनुच्छेद ३७० पर अपने विचार व्यक्त कर एक नई बहस छेड़ दी थी।

भारतीय संविधान ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दे रखा है। वहां के नियम और कानून देश के अन्य प्रांतों से जुदा हैं।

स्त्रोत : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *