हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रमेश शिंदे, भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री. अनिल धीर
कश्मीरी हिन्दुओं की वापसी जिहादियों के हाथ बलि चढाने हेतु नहीं चाहिए । – डॉ.अजय चोंग्रू, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ‘पनून कश्मीर’
फोंडा- (गोवा) – रामनाथी, फोंडा के चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के दूसरे दिन आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए ‘पनून कश्मीर’ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चोंग्रू ने ऐसा दुःख व्यक्त किया कि कश्मीर में वर्ष १९९० की तुलना में आतंकवाद अधिक बढ गया है । ऐसी स्थिति में उस पर समाधान ढूंढे बिना केवल आर्थिक सहायता कर कश्मीरी हिन्दुओं को बलि का बकरा बनाने हेतु पुनः न भेजे । देशद्रोही पीडीपी के साथ गठबंधन कर भाजपा विघटनवाद को प्रोत्साहित कर रहा है । भाजपा की ऐसी नीति के कारण कश्मीर की समस्या और भी कठिन होगी । अतः मोदी शासन के विषय में कश्मीरी हिन्दुओं में असंतोष व्याप्त है । इस अवसर पर बांग्ला देश माइनारिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रवींद्र घोष, भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री अनिल धीर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे उपस्थित थे ।
कश्मीर के आतंकवादी अब तालीबान, आइ.एस.आइ.समान आतंकवादी संगठनों के साथ जुडे हैं । भाजपा-पीडीपी गठबंधन द्वारा आतंकदवाद के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के स्थान पर कथित विकास का भ्रम उत्पन्न किया गया है । इसलिए भाजपा सरकार कश्मीरी विस्थापितों के लिए निश्चित पर्याय निकालेगी ऐसी आशा लुप्त हो रही है । कश्मीरी पंडितों के लिए जेलम नदी के उत्तर-पूर्व में पनून-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश स्थापित करने की हमारी मांग है ।
मोदी शासन बांग्ला देशी मुसलमान घुसपैठियों को खदेड कर वचनपूर्ति करे । – श्री.अनिल धीर
१.रवींद्र घोष ने बांग्लादेशी हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों के विषय में ‘पॉवर पॉर्इंट प्रेजेंटेशन’ द्वारा पत्रकारों को जानकारी दी ।