Menu Close

हिंदु राजे, राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियोंका परिचय प्रदान करनेवाली सचित्र प्रदर्शनी

आषाढ शु. ४, कलियुग वर्ष ५११

धाकुशेठ स्मृति मंडल एवं हिंदु जनजागृति समितिका संयुक्त कार्यक्रम


बाईं ओरसे धर्माभिमानी श्री. मिलींद वायकर एवं हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सतीश सोनार

 

मुंबई – धाकुशेठ स्मृति मंडल एवं हिंदु जनजागृति समितिकी  ओरसे , अंबोली, अंधेरी (प.) में राष्ट्रप्रेम जागृत करनेवाला ‘आठवावा प्रताप’ (वीरताका स्मरण करें) नामक कार्यक्रम हालहीमें आयोजित किया गया था । उस समय हिंदु राजा, तथा राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियोंका परिचय करवानेवाली सचित्र प्रदर्शनीका आयोजन किया गया था, साथ ही कक्षा ४ थी से ७ वीं, ८वीं से १० वीं एवं ११ वीं से १५ वींतक, इन तीन गुटोंमें निबंध स्पर्धाका भी आयोजन किया गया । इस स्पर्धामें कुल मिलाकर २८ विद्यार्थियोंने  हिस्सा लिया । क्रांतिकारियोंकी सचित्र परिचय प्रदर्शनीका प्रारंभ श्री. दयानंद कड्डीके शुभहाथों स्थानदेवता श्री हनुमंतके समक्ष श्रीफल तोडकर हुआ ।

उस समय हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सतीश सोनारने अपने वक्तव्यमें बताया, ‘‘आज पाठ्यपुस्तकोंमें हिंदु राजा एवं महान क्रांतिकारियोंका परिचय नहीं दिया जाता । अभिभावक एवं बच्चोंको यह प्रदर्शनी देखकर राष्ट्रपुरुषोंके विषयमें अधिक जानकारी प्राप्त होगी । स्वातंत्र्य वीर सावरकर, लोकमान्य तिलकको कारागृहमें कष्ट ऊठाने पडे । क्रांतिकारियोंने देशके लिए जो त्याग किए, उसी कारण देशको स्वतंत्रता प्राप्त हुई  है ; किंतु आजके राजनेता आकंठ (गलेतक) भ्रष्टाचारमें  डूबे हुए हैं । लोकमान्य तिलककी जयंती संसद भवनमें मनाई गई, उस समय केवल तीन  संसद सदस्य ही उपस्थित थे । स्वातंत्र्य वीर सावरकरने मार्सेलिसमें जहाजसे सागरमें छलांग मारी थी । इस घटनाको १०० वर्ष पूर्ण  हो गए हैं; अतएव फ्रांस शासनने उनका स्मारक बनानेका निश्चय किया है । अतः भारत शासनकी ओर अनुमतिकी मांग की; परंतु वह अनुमति अभीतक नहीं दी गई है । शासनकी यह भूमिका राष्ट्रघाती ही है ।’’ इस कार्यक्रममें धाकुशेठ स्मृति मंडलके कार्यकर्ता अधिक संख्यामें उपस्थित थे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *