इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने इशारों में भारत पर फिर कई आरोप लगाए हैं। पड़ोसी देश के आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने नाम लिए बिना भारत पर सीजफायर तोड़ने से लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देकर अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया है। शरीफ ने कहा, ‘अपनी राष्ट्रीयता की रक्षा करने और अपने हितों की सुरक्षा के लिए हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। फिर चाहे बात कश्मीर, नए बंदरगाह बनाने या प्राकृतिक संपदाओं के दोहन की हो।’
नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड के दौरान शरीफ ने कहा, ‘पूरी दुनिया हमारी सुरक्षा चिंताओं को समझती है। सीजफायर उल्लंघन, बलूचिस्तान, फाटा और कराची में खूनखराबा दुश्मन के मकसद को साफ करता है। पाकिस्तान ने दूसरे देशों के साथ शांति के लिए सहयोग करने की बात कही है। लेकिन यह हमारे मुल्क के हितों, हमारी सार्वभौमिकता और राष्ट्रीय गर्व की कीमत पर नहीं होगा।’
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान की तरफ कोई बुरी नजर उठाकर नहीं देख सकता है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर