माघ शुक्ल पक्ष तृतिया, कलियुग वर्ष ५११५
|
अमरावतीमें लव-जिहाद
हिंदुओ, लव-जिहादका नमक धीरे-धीरे अब सर्वत्र फ़ैल रहा है । ऐसी स्थितिमें आप कबतक निष्क्रिय रहेंगे ? अब आपको मुटि्ठयां बांधकर / कमर कसकर इन धर्मांधोंके विरुद्ध संगठित होना चाहिए !
अमरावती (महाराष्ट्र) : यहांकी एक अल्पायु लडकीको प्रेमके जालमें फांसकर उसका धर्मपरिवर्तन करनेका इम्रान (आयु २१ वर्षीय) नामक युवकका प्रयास पुलिसद्वारा विफल किया गया । तत्पश्चात इम्रानपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उसे प्रतिभूतिपर मुक्त किया गया । (हिंदुओ, आपके संतोंको कथित आरोपमें अनेक माह कारागृहमें बंद रखनेवाले हिंदुद्वेषी पुलिस धर्मांधोंको मात्र त्वरित मुक्त करते हैं, यह जान लें एवं ऐसे धर्मांधोंपर त्वरित कठोर कार्यवाही करने हेतु संगठित रूपसे पुलिसको विवश करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) यहां पुलिसको संध्या समयमें अंबापेठ परिसरमें १० वी कक्षामें पढनेवाली लडकी इम्रानसे (आयु २१ वर्षीय ) वार्तालाप करती हुए दिखाई दी । पुलिसने दोनोंको हटका, तो दोनोंको उचित उत्तर देना संभव नहीं हुआ । इम्रान उसे अगुवा करनेके प्रयासमें है, ऐसा ध्यानमें आते ही पुलिस उसे नियंत्रणमें लेकर नगरके पुलिस थानेमें ले गई । तत्पश्चात दोनोंके अभिभावक वहां आनेपर लडकीके अभिभावकसे पता चला कि कथित लडकी दोपहरसे घरसे लापता थी । (हिंदुओ, अपनी लडकियां धर्मांधोंके नियंत्रणमें जानेसे पूर्व ही समय रहते उन्हें धर्मशिक्षा दें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात