Menu Close

पुणे : हिंदुओंने थिएटरके दीवारोंकी टाइल्सपर लगाए गए देवताओंके छायाचित्र निकालनेके लिए व्यवस्थ

माघ शुक्ल पक्ष द्वितिया, कलियुग वर्ष ५११५

धर्महानि रोकने हेतु त्वरित कृत्य करनेवाले पुणेके धर्माभिमानियोंका आदर्श सर्वत्रके हिंदुओंको अपनाना चाहिए !


पुणे (महाराष्ट्र) – लोग न थूकें, इसलिए वसंत चित्रपटगृहके सोपानके (सीढियोंके) कोनेमें देवताओंके छायाचित्रवाली पटियां लगाई गई थीं । परिसर स्वच्छ रखने हेतु देवताओंकी प्रतिमाका उपयोग करना अनुचित बात है, इसलिए धर्माभिमानी युवकोंने इस बातका विरोध करने हेतु आवाज उठाकर चित्रपटगृहके व्यवस्थापकोंको उन पटियोंको निकालनेके लिए कहा । १७ जनवरीको धर्माभिमानी श्री. संतोष चव्हाण चित्रपटगृहमें गए थे, उस समय उनके ध्यानमें यह बात आई कि सोपानमें (सीढियोंमें) देवताओंकी पटियां लगाई गई हैं । 

तदुपरांत २० जनवरीको चव्हाणके साथ धर्माभिमानियोंने चित्रपटगृह व्यवस्थापकोंसे भेंट कर उनका प्रबोधन करनेका प्रयास किया । किंतु व्यवस्थापकोंने, यह विषय संचालकोंके अधिकारमें आता है, यह बताकर अपना दायित्व अस्वीकार किया ।

तदनंतर हिंदुनिष्ठोंने संचालक अशोक बोरासे भेंट कर इस माध्यमसे होनेवाला देवताओंका अनादर रोकनेके संदर्भमें प्रबोधन किया ।

साथ ही यदि देवताओंकी पटियां न निकाली गई, तो आंदोलन करनेकी चेतावनी भी दी ।

तदुपरांत दूसरे ही दिन संचालकोंने देवताओंकी पटियां निकाल दीं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *