Menu Close

प्रखर हिंदुनिष्ठ दीपक भारद्वाजको पाकिस्तानसे बमद्वारा हत्या करनेकी धमकी !

माघ शुक्ल पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११५ 

क्या भारतमें धर्मांधोंके नेताओंकी हत्या करनेके संदर्भमें समाचार कभी पढनेमें आते हैं ?

फगवाडा (पंजाब) : पाकिस्तानके एक अज्ञात व्यक्तिद्वारा २९ जनवरीको दूरभाषके माध्यमसे प्रखर हिंदुनिष्ठ एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समितिके पंजाब राज्यके प्रभारी दीपक भारद्वाजको बमविस्फोट कर हत्या करनेकी धमकी दी गई ।

१. श्री भारद्वाज सवेरे अपने कार्यालयमें जाते समय पाकिस्तानके लाहौर नगरसे पंजाबी भाषामें बोलनेवाले एक अज्ञात व्यक्तिद्वारा उन्हें दूरभाषपर धमकी दी गई । श्री भारद्वाजने दूरभाषपर धमकी देनेवाले व्यक्तिको समक्ष आकर लडनेका आवाहन करते हुए कहा कि भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति एवं कार्यकर्ता ऐसी धमकियोंसे भयभीत नहीं होंगे ।

२. दूरभाषके आरंभमें ९२ अंक रहनेके कारण इस बातकी निश्चिती होगई कि यह दूरभाष पाकिस्तानसे आया है । इस विषयमें उन्होंने सातमपुराके पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट किया । पुलिसद्वारा भी यह दूरभाष पाकिस्तानसे आया है इस बातकी पुष्टि की गई है ।

३.इससे पूर्व भी दीपक भारद्वाजको ‘खलिस्तान लिबरेशन फोर्स’ की ओरसे पत्रद्वारा तथा दूरभाषके माध्यमसे धमकियां मिली हैं ।

४. इतनाही नहीं, अपितु इससे पूर्व रात्रिके समय उनके घरपर गोलीबारी भी की गई थी एवं कुख्यात खलिस्तानवादी आतंकवादी भिंद्रनवालेके नामका भित्तिपत्रक भी चिपकाया गया था । इस घटनाके उपरांत श्री. भारद्वाजको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है ।

५. श्री. भारद्वाजने आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार परिवाद करनेपर भी आतंकवादीका पता नहीं चला । इसके लिए पंजाब सरकार उत्तरदायी है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *