Menu Close

हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने किया अन्यायग्रस्त हिन्दुआें को न्याय देने का प्रयत्न ! – श्री. सुरेश कुलकर्णी, संस्थापक सदस्य, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

श्री. सुरेश कुलकर्णी, संस्थापक सदस्य, हिन्दू विधिज्ञ परिषद, संभाजीनगर

चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक सदस्य श्री. सुरेश कुलकर्णी ने कहा, ‘हिन्दू विधिज्ञ परिषद के माध्यम से मैं देश में सर्वत्र घूम रहा हूं । इस कालावधि में मैं २०० से भी अधिक अधिवक्ताआें से मिला हूं । हिन्दुआें पर होनेवाले अन्याय के विरोध में लडने के लिए हम विविध स्थानों पर अधिवक्ताआें का प्रोत्साहित कर रहे हैं । कुछ वर्ष पूर्व धुलिया में दंगे हुए थे । इन दंगों में पुलिस कार्यवाही में ७ मुसलमान मरणासन्न थे । इस समय हिन्दुआें के विरोध में बडी मात्रा में अपराध प्रविष्ट किया गया था । उस समय वहां सर्व अधिवक्ता संगठितरूप से हिन्दुआें के पक्ष में खडे रहे और उन्हें न्याय प्रदान किया । इसी प्रकार से सर्वत्र के अधिवक्ताआें को संगठित कर हिन्दुआें पर होनेवाला अन्याय, अत्याचार इनके विरोध में लडने के लिए हिन्दू विधिज्ञ परिषद दिशा दे रही है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *