चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक सदस्य श्री. सुरेश कुलकर्णी ने कहा, ‘हिन्दू विधिज्ञ परिषद के माध्यम से मैं देश में सर्वत्र घूम रहा हूं । इस कालावधि में मैं २०० से भी अधिक अधिवक्ताआें से मिला हूं । हिन्दुआें पर होनेवाले अन्याय के विरोध में लडने के लिए हम विविध स्थानों पर अधिवक्ताआें का प्रोत्साहित कर रहे हैं । कुछ वर्ष पूर्व धुलिया में दंगे हुए थे । इन दंगों में पुलिस कार्यवाही में ७ मुसलमान मरणासन्न थे । इस समय हिन्दुआें के विरोध में बडी मात्रा में अपराध प्रविष्ट किया गया था । उस समय वहां सर्व अधिवक्ता संगठितरूप से हिन्दुआें के पक्ष में खडे रहे और उन्हें न्याय प्रदान किया । इसी प्रकार से सर्वत्र के अधिवक्ताआें को संगठित कर हिन्दुआें पर होनेवाला अन्याय, अत्याचार इनके विरोध में लडने के लिए हिन्दू विधिज्ञ परिषद दिशा दे रही है ।