भारतमें १४ जूनको ट्विटरपर सर्वाधिक चर्चित विषयोंमें ‘चतुर्थ हिन्दू अधिवेशन’ द्वितीय क्रमांकपर !
अभी रामनाथी, फोंडा, गोवामें चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन चल रहा है । १४ जून २०१५ को पूज्यपाद सन्तश्री आसारामजी बापूके देशभरके भक्तोंने सामाजिक वेबसाइट ट्विटरपर इस अधिवेशनका व्यापक प्रसार किया । आज पूरे दिन ट्विटरपर किए ट्विट्समें (ट्विट अर्थात हमारे द्वारा लिखा गया संदेश, यह सन्देश अपने खातेपर रखनेसे वह हमारे अनुयाइयोंको अर्थात फॉलोवर्स को दिखता है ।) #4thHinduAdhiveshan इस हैश टैगका (चर्चित विषयका सन्दर्भ) उपयोग किया गया था । दिनभर ट्विटरपर भारतमें सर्वाधिक चर्चित विषयोंमें अधिवेशनका विषय दोपहर लगभग १.०० बजे द्वितीय क्रमांकपर पहुंच गया था । यह विषय शाम ५ बजे तक द्वितीय स्थानपर था ।
भारतमें आज चतुर्थ हिन्दू अधिवेशनके विषयके साथ ही क Hindu Saints विषय ने भी ट्विटरपर सर्वाधिक चर्चित विषयोंमें कुछ समय के लिए अपना स्थान बनाया । साधारणत : ट्विटरपर किसी विषयको प्रसारित करनेके लिए बहुत परिश्रम करना पडता है ।
#4thHinduAdhiveshan को अधिकाधिक लोगोंतक पहुंचानेके लिए नियोजनबद्धरूपसे प्रसार किया गया । पूज्यपाद सन्तश्री आसारामजी बापूके भक्तोंने भी भावभीने नेत्रोंसे यही कृतज्ञतापूर्ण उद्गार व्यक्त किए कि ‘पूजनीय बापूजीके कारण ही हम यह सेवा कर पाए ।’