माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिकाके आयुक्त श्री. शंकर भिसेको निवेदन देते हुए हिंदु धर्माभिमानी
कल्याण (महाराष्ट्र) – हाल-हीमें महानगरपालिकाद्वारा यहांके कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्रके बैल बाजार परिसरमें कोई आरक्षण न होते हुए खाजगी भूमिपर अत्याधुनिक पशुवधगृहका (पुराने पशुवधगृहके स्थानपर) निर्माणकार्य करने हेतु अनुमति दी है । इसके विरोधमें बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद, भाजपा एवं हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने यहांके आयुक्त श्री. शंकर भिसेको निवेदन दिया । इस अवसरपर बजरंग दलके अधिवक्ता श्री. सौरभ पटवर्धन, श्री. अभिषेक गोडबोले, विहिंपके श्री. परागबुवा रामदासी, श्री. पराग तेली, भाजपाके कल्याण नगर उपाध्यक्ष वैद्य श्री. उपेंद्र डहाके, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. अजय संभूस आदि मान्यवर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कथित पशुवधगृहके कारण निरंतर गोवंशकी हत्याएं होंगी तथा उससे उत्पन्न निरर्थक कचरेके कारण आसपासके परिसरमें नागरिकोंके स्वास्थ्यका प्रश्न उपस्थित होगा । कानूनके अनुसार गोहत्या प्रतिबंधित होते हुए भी वर्तमान समयमें अनेक पशुवधगृहोंमें निस्संकोच रूपसे गोहत्या हो रही है । इसलिए भविष्यमें इस पशुवधगृहमें भी ऐसी घटनाएं होनेकी अत्यधिक संभावना है । वर्ष १९४७ में भारतमें गायोंकी संख्या ९० करोड थी । अब यह संख्या केवल १ करोड पर आ गई है । अतः इस निवेदनद्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि पशुवधगृहकी अनुमति त्वरित निरस्त करें तथा भविष्यमें महानगरपालिकाकी सीमामें एक भी पशुवधगृहको अनुमति न दी जाए, अन्यथा मोर्बाके (जिला रायगड) पशुवधगृहको स्थानीय जनताद्वारा किए गए विरोधके समान कल्याणमें भी आंदोलन छेडा जाएगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात