चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में राष्ट्रीय धर्मसभा नेपाल के अध्यक्ष डॉ. माधव भट्टराई ने कहा, जब तक मेरा जीवन है, तब तक मैं जनता और राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा । संगठन के बिना हम कुछ नहीं कर सकते । इसलिए संघे शक्ति: कलौयुगे, इस सिद्धांत के अनुसार हम कार्य कर रहे हैं । नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन हिन्दू मोर्चा नामक संगठन की स्थापना की गई । इसमें १३३ संस्था और संगठन सम्मिलित हुए हैं । भूकंप के संकट के उपरांत भी हम हिन्दू राष्ट्र का अभियान चालू ही रखेंगे तथा छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर कार्य करते रहेंगे । हिन्दू जनजागृति समिति का ध्येय भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है, तो हमारा ध्येय नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाना है; इसलिए हम एकत्रित कार्य कर रहे हैं । नेपाल पर जो अन्याय हुआ है । उससे नेपाल को मुक्त करने के लिए हिन्दू राष्ट्र का संकल्प करते हैं ।
नेपाल में विनाशकारी भूकंप आया था । उसमें नेपाल की प्राचीन विरासत नष्ट हो गई है । हम इस विपत्ति से उबरने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में भी न डगमगाते हुए हमें पुनर्निमाण करना है । हम नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने के प्रयास करते ही रहेंगे और नेपाल ही नहीं अपितु भारत भी एक दिन हिन्दू राष्ट्र बनेगा !