Menu Close

व्हिडीआे : चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के ५ वें दिन नेपाल के हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा पत्रकार परिषद

नेपाल को पुनः ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनने हेतु उत्साह के साथ जोरदार प्रयास करने का निर्णय

बाएसे कु. सानू थापा,  श्री. भरत शर्मा, पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे, डॉ. माधव भट्टराई, श्री. सागर कटवाल

ईसाईयों द्वारा भूकंप पीडित नेपाल में धर्मपरिवर्तन का षडयंंत्र ! – डॉ. माधव भटराई, नेपाल

भारत शासन, सेना एवं हिन्दू संगठन द्वारा बहुमूल्य सहायता !

विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी (गोवा) – सनातन हिन्दूू मोर्चा, नेपाल के अध्यक्ष डॉ. माधव भटराई ने १५ जून को आयोजित पत्रकार परिषद में ऐसा प्रतिपादन किया कि नेपाल में २५ अप्रैल एवं १२ मई २०१५ को आए दो विनाशकारी भूकंप के कारण बडी हानि हो गई है । इस भूकंप के पश्चात भारतीय सेना एवं शासन ने उत्कृष्ट नियोजन द्वारा नेपाल को सहायता की । हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, पतंजली योगपीठ इत्यादि भारतीय धार्मिक संगठनों ने नेपाल की जनता को निरपेक्ष रूप से सहायता की; परंतु नेपाल में उत्पन्न आपद् स्थिति का अनुचित लाभ उठाकर एवं सहायता का लालच दिखाकर ईसाई संगठन धर्मापरिवर्तन का षडयंत्र चला रहे हैं । यह षडयंंत्र उजागर किया जाएगा एवं नेपाल को पुनः ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाने हेतु जोरों से प्रयास किए जाएंगे,  रामनाथी, गोवा के चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दूू अधिवेशन स्थल में हुई पत्रकार परिषद में नेपाल के हिन्दू संगठन के प्रतिनिधियों ने नेपाल भूकंप के पश्चात उत्पन्न स्थिति रखी । इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्मसभा, नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. भरत शर्मा; हिन्दू युवा संयोजन, नेपाल के श्री. सागर कटवाल; हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे एवं फोरम फॉर हिन्दूू अवेकनिंग के नेपाल के प्रतिनिधि कु. सानू थापा उपस्थित थीं ।

नेपाल मेें आए आपत्कालीन सामग्री के वितरण में भ्रष्टाचार ! – भरत शर्मा, राष्ट्रीय धर्मसभा, नेपाल

भूकंप के पश्चात केवल २ घंटों में भारतीय सेना नेपाल में पहुंची । भारतीय सैन्य एवं शासन ने उत्कृष्ट नियोजन द्वारा नेपाल के नागरिकों को सहायता की । इसके विपरीत नेपाल के शासन ने सहायता कार्य करते समय भ्रष्टाचार किया । जपान तथा भारत शासन द्वारा भेजी गई अनेक वस्तुएं बिना वितरण की वैसी ही रखी हैं, जबकि कुछ वस्तुएं बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध हैं । इन अनुचित घटनाओं पर नियंत्रण कर मूल आपाद्पीडितों को सहायता मिलने की योजना बनानी चाहिए । पाकिस्तान ने नेपाल में सहायता के नाम पर गोमांस मसाला भेजने का निषेध किया जा रहा है । उसीप्रकार नेपाल शासन ने हिन्दुओं की धार्मिक संगठनों को सामग्री का सीधा वितरण करने पर प्रतिबंध लगाया है जबकि ईसाई संगठनों के दबाव में उन्हें सीधी सहायता करने की अनुमति दी है । धर्मपरिवर्तन को प्रोत्साहित करनेवाली नीति निरस्त करने हेतु हिन्दू संगठनों को दबाव बढाना चाहिए ।

नेपाल में ईसाई संगठनों द्वारा सहायता के नाम पर धर्मपरिवर्तन का षडयंत्र !  – सागर कटवाल, हिन्दू युवा संयोजन, नेपाल

नेपाल एवं भारत के संबंध दृढ हैं । इसका दर्शन नेपाल में आए भूकंप के पश्चात हुआ । भारत के हिन्दू संगठन  निरपेक्ष रूप से नेपाल में सहायता करते हुए ईसाई संस्थाएं धर्मपरिवर्तन करने के षडयंत्र के हेतु से कार्यरत हैं । पिछले डेढ महिनों में नए नए ईसाई स्वयंसेवी संगठनों ने नेपाल में प्रवेश किया है । इन स्वयंसेवी संगठनों के कृत्य उजागर कर उनके द्वारा चालू बाइबल वितरण  एवं धर्मपरिवर्तन के कृत्यों को हम नियंत्रित करेंगे ।

क्षणिकाएं

नेपाल के भूकंप में हुई हानि के विषय में जानकारी देनेवाली दृश्यश्राव्यचक्रिका पत्रकारों को दिखाई गई ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *