Menu Close

गोरेगांवमें विश्व हिंदु परिषदद्वारा धर्मांतरित परिवारोंको हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश

आषाढ शु. ४, कलियुग वर्ष ५११४

मुंबई, २१ जून (संवाददाता) – विश्व हिंदु परिषदकी ओरसे १७ जूनको श्री व्याघ्रेश्वरी मंदिर, दिंडोशी, गोरेगांवमें हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश समारोह आयोजित किया गया था । उस समय धर्मांतरित परिवारोंने विधिनुसार हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश किया ।

श्री. दीनानाथ जायसवाल ३ वर्ष पहले ईसाई हुए थे । उन्होंने पत्नी एवं तीन बच्चोंके साथ हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश किया । श्रीमती नरसीन शेखके पतिका निधन होनेके पश्चात उनकी सासने उनको स्वीकार नहीं किया, इसलिए उन्होंने  अपने दो बच्चोंके साथ हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश किया । साथ ही अमीन खान, उनकी पत्नी, साथ ही श्री.  एवं श्रीमती बोळेकर  ईसाई धर्मसे पुनः हिंदु धर्ममें आए । उस समय विहिपके दिंडोशी विभाग प्रमुख श्री. अनंत कुमार पांडे, दिंडोशी विभाग उप्रमुख श्री. रामचंद्र नायर, बजरंग दलके श्री. सुशील उपाध्याय, विहिपके कार्यकर्ता, पत्रकार श्री. पंकज नाईक (मासिक राजसत्ता), हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सीमित सरमळकर, सनातन संस्थाकी सुनंदा सोमवंशी, समितिके धर्मशिक्षा वर्गके श्री. मिलिंद वायकर ऐसे ४० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

स्त्रोत –  दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *