हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा हिंदू धर्म तथा श्रद्धास्थानोंका अवमान करनेवाले गाने तथा दृष्य तुरंत हटाने हेतु सेन्सॉर बोर्ड को निवेदन प्रस्तुत
‘मंगलमूर्ती फिल्म्स प्रोडक्शन’ द्वारा निर्मित तथा निदेशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘गुड्डु रंगिला’ यह जुलै माह मे प्रसारित हो रही है । ‘यू ट्यूब’ पर दिखाई देनेवाले ‘प्रोमोज’ मे अभिनेता आर्शद वारसी को देवी माता के जागरण मे गाए जानेवाले भजन को आपत्ती जनक स्थिती मे नाचते और गाते हुए दिखाया है । इतनाही नही हिंदू साधु संतोकों भी फुटबॉल का खेल खेलते हुए दिखाया गया है ।
इस जागरण मे ‘कल रात माता का मुझे इमेल आया है । माता ने मुझको फेसबूक पे बुलाया है ।’ इस प्रकारका गाना गाते हुए दिखाया है । साथ हि लोगोंको विचित्र भावसे नाचते हुए दिखाया है ।
हिंदूओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेका यह षडयंत्र है यह इससे स्पष्ट होता है । इस फिल्म में अौर भी आपत्तीजनक दृश्य होने की संभावना हो सकती है । इस फिल्म के गाने, संवाद और दृष्योंके कारण हिंदुओंकी धार्मिक भावनाए आहत हो रही है । हिन्दू जनजागृति समितीने यह गाना तथा फिल्म के आपत्ती जनक दृष्य हटाकर ही इस फिल्म को प्रसारीत करनेकी मांग की है ।
धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन,
भारत भवन, ९१-ई, वालकेश्वर रोड, मुंबई – ४००००४
संपर्क क्रमांक : (०२२) २३६३१०४८,
फॅक्स क्रमांक : (०२२) २३६९००८३
————————————————————————————————————————–