Menu Close

६ फरवरीको धर्मप्रेमी ‘सुदर्शन न्यूज’ के अत्याधुनिक कार्यालयका उद्घाटन !

माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५


नई देहली – ६ फरवरीको सवेरे ११ बजे राष्ट्र एवं धर्मकार्यमें अग्रेसर ‘सुदर्शन न्यूज’ समाचार प्रणालके देहलीके समीप स्थित नोएडाके अत्याधुनिक कार्यालयका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है । इस कार्यालयका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके सहकार्यवाह श्री. भैयाजी जोशीके शुभहाथों संपन्न होगा । इस समारोहमें योगऋषि रामदेवबाबा, श्री श्री रविशंकर, पू. भैय्युजी महाराज, आचार्य बालकृष्ण, प.पू. शांतिगिरी महाराज, प.पू. जंगलीदास माऊली, प.पू. रामगिरी महाराज, प.पू. गोपालमणि महाराज तथा पू. चंद्रास्वामीजीकी वंदनीय उपस्थिति रहेगी । उसीप्रकार गुजरातके मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपाके नेता नितीन गडकरी, कांग्रेसके कॅ. सतीश शर्मा, राष्ट्रवादी कांग्रेसके प्रफुल पटेल एवं मणिंदरजीत सिंग बिट्टा प्रमुख रूपसे उपस्थित रहेंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *