माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुद्वेषी कांग्रेसको न्यायालयद्वारा तमाचा !
कोलकाता – यहांके एस्प्लेनेड मैदानमें १४ फरवरीको कार्यक्रम आयोजित करनेके लिए गत दो वर्षोंके अनुसार इस वर्ष भी हिंदु संहति, (हिंदु एकता) इस हिंदुनिष्ठ संगठनको अनुमति अस्वीकार की गई थी । (बंगालके हिंदुद्वेषी कांग्रेस शासनके अधिकारमें होनेवाली मुसलमानप्रेमी (रजाकारी) पुलिससे इससे अधिक क्या अपेक्षा कर सकते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस निर्णयके विरोधमें हिंदु संहतिने कोलकाता उच्च न्यायालयमें न्यायकी मांग की । न्या. दीपंकर दत्तने पुलिसको फटकार कर हिंदु संहतिको कार्यक्रम आयोजित करनेके लिए अनुमति दी।
हिंदु संहतिके अध्यक्ष श्री. तपन घोषने बताया है कि धर्मांधोंके संगठनोंके अनेक कार्यक्रम इसी मैदानपर आयोजित किए जाते हैं । उनके कार्यक्रममोंको पुलिसद्वारा अनुमति प्राप्त होती है; किंतु हिंदु शब्दका विरोध करनेवाली ममता बनर्जीके शासनने हिंदु संहतिके कार्यक्रमके लिए अनुमति अस्वीकार कर अपना हिंदुद्वेष ही स्पष्ट किया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात