माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५
|
राष्ट्रवाद, संस्कृति, सरोकार, भारतीयता, एकदेशीयता और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की सुदर्शन की पहल प्रशंसनीय हैं।'' ये बातें राष्ट्रीय सेटेलाइट टीवी चैनल ‘सुदर्शन के नवनिर्मित अत्याधुनिक कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं ने कहीं।
नोएडा सेक्टर ५७ स्थित सुदर्शन परिसर के प्रेक्षागृह में लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी के कर कमलों से नवनिर्मित भवन एवं परिसर का लोकार्पण संपन्न हुआ।
श्री. सुरेश चौहाणकेको (दार्इं ओर) भगवान श्रीकृष्णकी प्रतिमा भेंट देते हुए
हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगले
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कैप्टेन सतीश शर्मा, एनसीपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और आतंकवाद विरोधी मोर्चे के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा की मजबूत उपस्थिति में स्वामी रामदेव, चर्चित तांत्रिक चंद्रा स्वामी, शांतिगिरी जी महाराज, जंगलीदास माउली, रामगिरीजी महराज, गोपालमणि जी महराज ने सुदर्शन चैनल को अपनी शुभकामनाएं दीं। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, आर्ट ऑफ़ लिविंग के श्री श्री रविशंकर, भैयू जी महाराज, आचार्य बालकृष्ण ने भी सन्देश भेजकर तथा विडियो कोंफ्रेंसिंग द्वारा अपनी शुभककामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से हुआ। इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। सुदर्शन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन एवं प्रधान संपादक सुरेश खंडेराव चव्हाणके जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन और प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी ने सबका अभिनंदन और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गौरक्षा कि तरफ उनका विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि देश में गौमाता की रक्षा हमारे लिए प्रमुख मुद्दा है।
चेयरमैन एवं प्रधान संपादक सुरेश खंडेराव चव्हाणके, माया सुरेश चव्हाणके, रामदास खंडेराव चव्हाणके सहित अनेक देश -विदेश के अनेक क्षेत्रों के लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थितियां थीं।
स्त्रोत : सुदर्शन न्यूज़