हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु वैधानिक मार्ग से प्रयास करनेवाले पिंपरी (जिला पुणे )के धर्माभिमानी हिन्दुओं का अभिनंदन !
पिंपरी – आगामी हिन्दूद्रोही चलचित्र ‘मोहल्ला अस्सी’ चलचित्र में भगवान शिव की विडंबना एवं समाज में धार्मिक असंतोष फैलाना, ऐसा अंश दर्शाया गया है । इसके विरुद्ध २४ जून को पिंपरी पुलिस थाने में स्थानीय हिन्दू धर्माभिमानी एवं शिवभक्तों ने परिवाद प्रविष्ट किया । परिवाद प्रविष्ट कराने के लिए ठाणे के अधिकारियों ने प्रथम टालमटोल की थी । (इस प्रकार से अहिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवाले चलचित्र के संदर्भ में परिवाद प्रविष्ट कराने में क्या पुलिस ने कभी टालमटोल की होती ? क्या केवल हिन्दू सहिष्णु रहने से ही उन्हें दबाने के लिए पुलिस ऐसे कुकृत्य करती है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
ज्येष्ठ अधिकारी के आने पर धर्माभिमानियों ने उनका प्रबोधन किया । तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों ने परिवाद प्रविष्ट करा लिया । इस अवसर पर ‘मोहल्ला अस्सी’ चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने तथा चलचित्र का नायक सनी देओल एवं चलचित्र के दिग्दर्शक चंद्रप्रकाश द्विवेदी तथा निर्माता पर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने से त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाने की मांग की गई । (हिन्दूद्रोही चलचित्र के विरुद्ध तत्परता से कृत्य करनेवाले पिंपरी के धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ इस से बोध लें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) पिंपरी पुलिस थाने के अधिकारी ने परिवाद स्वीकारा । धर्माभिमानी सर्वश्री विक्रांत सोळंके, प्रवीण तरटे, संदीप कदम, मधुमंगेश पाटिल, प्रशांत बच्चे तथा मनोज बच्चे द्वारा यह परिवाद प्रविष्ट किया गया । इस अवसर पर वल्लभनगर के शिववंदना गुट के कार्यकर्ता एवं हिन्दू धर्माभिमानियों के साथ ८ लोग उपस्थित थे ।