Menu Close

नया विवाद: आलीशान बंगलों की ‘मांग’ पर केजरीवाल चुप, विधायक ने बताया झूठा !

माघ शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५ 


नई दिल्‍ली –  दिल्‍ली में एक विधायक की समर्थन वापसी से जहां सरकार संकट में आती दिख रही हैं, वहीं मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं। नया विवाद उनके फ्लैट से जुड़ा है। कुछ दस्‍तावेजों के मुताबिक मुख्‍यमंत्री बनते ही केजरीवाल की इच्‍छा आलीशान बंगले में रहने की थी। इसके लिए मुख्यमंत्री के कार्यालय से उपराज्यपाल को चिट्ठी भेजी गई थी, जिसमें भगवानदास मार्ग स्थित दो बंगलों की मांग की गई थी। केजरीवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, पार्टी से निकाले जा चुके और अब केजरीवाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके विधायक बिनोद कुमार बिन्‍नी ने उन पर हमला बोला है। बिन्‍नी ने कहा है कि केजरीवाल अक्‍सर झूठ बोलते रहते हैं और उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।
 
केजरीवाल ने यह मांग मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के ४८ घंटे के भीतर ही कर दी थी। केजरीवाल को जब  ५-५  कमरों वाले दो डुप्लेक्स आवंटित किए तो इसे लेकर भारी विवाद शुरू हो गया था। तब उन्‍होंने कहा था कि वह डुप्‍लेक्‍स नहीं ले रहे। उन्‍होंने तब ऐसा जाहिर किया था कि उन्‍हें डुप्‍लेक्‍स आवंटित किया जा रहा है, लेकिन उन्‍हें ऐसे आलीशन डुप्‍लेक्‍स की जरूरत नहीं है। बाद में शहरी विकास मंत्रालय ने सीएम को लुटियंस जोन के तिलक लेन में पांच कमरों का फ्लैट आवंटित किया। कुछ दिन पहले केजरीवाल नए घर में शिफ्ट कर चुके हैं। केजरीवाल का नया घर एक फ्लैट में सिमटा हुआ है। इस फ्लैट में ३ बेडरूम हैं।

जब शुरू हो गया था विवाद

दिल्ली से सटे कौशांबी में रहने वाले अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनते ही घर की तलाश शुरू हो गई थी। भगवानदास रोड स्थित डबल डुप्लेक्स सीएम हाउस के रूप में मुफीद माना भी गया। सूत्रों का दावा है कि केजरीवाल ने इसे पसंद कर भी लिया था, लेकिन मकान के बड़े आकार को लेकर विवाद बढ़ने पर उन्हें इन बंगलों में रहने से मना करना पड़ा था । इसके बाद केजरीवाल के लिए नए घर की तलाश शुरू हो गई थी।
 
अब एक मीडिया हाउस ने मुख्‍यमंत्री कार्यालय से लिखी एक चिट्ठी के हवाले से दावा किया है कि केजरीवाल ने बड़े बंगले आवंटित करने की मांग करने के बाद यह दिखावा किया कि वह सादगी पसंद करते हैं और अपनी मर्जी से उन बंगलों में रहने से इनकार कर रहे हैं। भगवानदास रोड दिल्‍ली का पॉश इलाका है और यहां केजरीवाल के लिए जो डुप्‍लेक्‍स तय किया गया था उनका कुल क्षेत्रफल करीब २०००० वर्ग मीटर है। 


केजरीवाल को तिलक लेन पर पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक तीन बेडरूम का फ्लैट मिला है। दिल्ली सचिवालय के निकट स्थित फ्लैट को केजरीवाल के रहने से पहले ठीक-ठाक किया गया। इस फ्लैट में तीन बेडरूम, दो क्‍वार्टर नौकरों के लिए, एक ड्रॉइंग रूम, डायनिंग रूम और एक गैराज है। यह फ्लैट करीब १६००  वर्गफुट में है। मुख्‍यमंत्री के फ्लैट के पास ही डीडीए का पार्क भी है। उनके नए घर का पता- तिलक लेन सी-११/२३  है।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *