Menu Close

महत्त्वपूर्ण सुचना – हिन्दू जनजागृति समितीका जालस्थल कुछ ‘सर्व्हिस प्रोव्हायडर्स’ द्वारा बन्द !

hjs_header

हिन्दू जनजागृति समिति का जालस्थल (www.Hindujagruti.org) कुछ Internet Service Provider द्वारा बन्द (Block) कर दिया गया है । इसमें मुख्यत: एअरटेल इस Service Provider पर जालस्थल दिखाई न देनेकी कई शिकायते पाठकोंसे आ रही है ।

हिन्दू जनजागृति समितीका संकेतस्थल अगस्त २०१२ में काँग्रेस सरकारने बन्द किया था । साथ ही वर्ष २०१४ में भी वोडाफोन तथा एअरटेल इन ‘सर्व्हिस प्रोव्हायडर’ से कुछ दिन के लिए समितीका जालस्थल न दिखनेकी शिकायते पाठकोंसे मिली थी ।

हिन्दू जनजागृति समितीके कार्यकर्ताआेंको सुचना एवं पाठक, हितचिंतक तथा हिंदुत्वनिष्ठों को विनति

जिनको यह संकेतस्थल नही दिख रहा हो वे [email protected] इस ई-मेल पतेपर पर निम्न जानकारी हमें भेजे :

१. पुरा नाम एवं संपर्क क्रमांक
२. ISP (Internet Service Provider)
३. स्थान
४. कबसे नहीं दिख रहा है ? (तारीख तथा समय)
५. संदेश का Snapshot

संकेतस्थल (वेबसाईट) नहीं दिखार्इ दे रहा हो तो प्राथमिक स्तर पर अपने Internet Browsing की History एवं Cache clear करके दोन-तीन बार Refresh करें । फिर भी नहीं दिखार्इ दे रहा हो, तो उपर दिए गए ईमेल पतेपर हमें उपरोक्त जानकारी भेजे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *