Menu Close

अश्लीलता में ‘मोहल्ला अस्सी’ मामला पहुंचा कोर्ट

वाराणसी : बनारस पर आधारित फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ के रिलीज होने से पहले यू-ट्यूब पर लीक ट्रेलर में भगवान भोलेनाथ के रूप में बहुरूपिए के गाली बकने के साथ ही अस्सी की महिलाओंके गाली देने का मामला अब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहुंच गया है। बनारस के ही अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी ने एसीजेएम छठे की कोर्ट में इस फिल्म के विवादित ट्रेलर को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कमलेश ने इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ आईपीसी की धारा २९५ए, २९८, २९२ए और २९२जी के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

फिल्म से जुड़े सभी लोगोंके खिलाफ शिकायत

कोर्ट में दर्ज शिकायत में फिल्म के ट्रेलर में भगवान भोलेनाथ के रूप में बहरूपिएद्वारा भक्तोंको गाली देने और अस्सी की महिलाओंको गाली देते दिखाने पर हिंदुओंकी आस्था को चोट बताते हुए निर्माता-निर्देशक को निरस्त करने की गुजारिश की गई है।

इससे पहले इस फिल्म को लेकर बीजेपी एमएलए रविंद्र जायसवाल व सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ऐक्टर सनी देओल, रवि किशन व ऐक्ट्रेस साक्षी तंवर समेत अन्य कलाकारोंके खिलाफ भी आईपीसी की विभिन्न धाराओंके तहत एफआईआर दर्ज करने की भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस अभी तक इस पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय कानूनी राय लेने में जुटी है।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *