Menu Close

उत्तरप्रदेश : १०० लोगोंने किया हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : गोरखपुर की मोहद्दीपुर हाईडिल कॉलोनी में मंगलवार को धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदू संगठनोंके लोगोंने दो पादरी और ननोंको पकडकर पुलिस के हवाले किया था।

बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओंने धर्मांतरण करने वाले करीब सौ लोगोंकी घर वापसी करा दी। मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित ने गंगा जल छिड़क कर तुलसी का अर्पण कर हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इस के साथ ही सब की घर वापसी कराई गई। सभी ने संकल्प लिया कि अब वह लोग लालच में इस तरह का कार्य नहीं करेंगे।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री राम लक्ष्मण एवं रामभुआल कुशवाहा ने कहा कि धर्मांतरण एक सामाजिक अभिशाप है। इसे कराने और प्रश्रय देने वालोंको हिंदू युवा वाहिनी बर्दाश्त नहीं करेगी। पादरी ने जिन सौ के करीब लोगोंका धर्मांतरण कराया गया था उनकी घर वापसी करा दी गई है। भविष्य में इस तरह का कृत्य करनेवालोंसे हिंदू युवा वाहिनी सख्ती से निपटेगी।

‘पचास हजार नगद और एक घर देने का लालच’

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगोंने धर्मांतरण किया था उन्हें पचास हजार नगद और एक घर देने का वादा किया गया था। इतना ही नहीं उनके बच्चोंको अच्छे विद्यालय में पढ़ाकर विदेश भेजने की बात कही गई थी। इस तरह से झांसा देकर गरीबोंका धर्मांतरण कराया गया।

हिंन्दू युवा वाहिनी के नेताओंने घर वापसी के बाद लोगोंको समझाते हुए कहा कि यदि वे लोग धर्मांतरण कर लेते तो उनका अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त हो जाता। उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं समाप्त हो जातीं। हिंदू युवा वाहिनी उनकी हर तरह की मदद करेगी। साथ ही धर्मांतरण कराने वाले के खिलाफ अभियान भी चलाएगी।

कार्यक्रम में सर्वश्री रणंजय सिंह जुगनू, राजेश सोनकर, ऋषिमोहन वर्मा, संजय शिलांकुर, कृष्ण सेवक श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, रतन प्रकाश गौड़, अश्वनी सिंह, हिमांशु, विनोद सिंह बघेल, राजेश सिंह, मंजीत विश्वकर्मा, प्रभात दुबे, मुनिराज मिश्रा, संतोष वर्मा, गौरव जायसवाल, ईश्वर निषाद, दीपू पाण्डेय, राधे गुप्ता, सूरज वर्मा, सूर्यभान सिंह, सहित अन्य कई लोग थे।

पुलिस ने पादरी और ननोंको छोड़ा

मोहद्दीपुर, हाईडिल कॉलोनी में मंगलवार को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर पादरी और ननोंको पकड़ कर हिंदू जागरण मंच के लोगोंने पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि उनके पास से ऐसा कोई सामान बरामद नहीं हुआ जिससे धर्म परिवर्तन कराने संबंधित साक्ष्य मिलते। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदू जागरण मंच के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजा त्रिपाठी ने मंगलवार को दो पादरी और दो ननोंको पकड़ा था। उनका आरोप था कि यह लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे। चारोंको पुलिस को सौंप दिया गया था। राजा त्रिपाठी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पादरी और ननोंके पास पढ़ाई की किताबें और कॉपियां मिलीं थीं।

एसएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पकड़े गए पादरी और नन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पूरे मामले की जांच इंस्पेक्टर कैंट कर रहे हैं।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *