माघ शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
धर्मांधोंको निर्भीकतासे उत्तर देनेवाले ऐसे धर्माभिमानी हिंदु सर्वत्र होने चाहिए !
|
पुणे (महाराष्ट्र) : यहांकी एक दुकानका श्री बालाजी एंटरप्राइजेस यह नाम परिवर्तित कर धर्मांधने दुकानमें मक्काकी प्रतिमा अंकित करनेकी धमकी दी थी । उसके अनुसार इस दुकानका नाम एस्.बी. एंटरप्राइजेस ऐसे किया गया; किंतु अब धर्माभिमानी हिंदुनिष्ठोंके सहयोगके कारण दुकानके मालिकने धर्मांधोंकी धमकीसे भयभीत न होकर दुकानके मालिक श्री. संतोष ताकवले तथा श्री. विशाल शिंदेने पुनः इस दुकानका नाम ‘श्री बालाजी एंटरप्राइजेस’ ऐसे किया है । (धर्मांधोंको ‘जैसेको तैसा’ उत्तर देनेवाले श्री बालाजी एंटरप्राइजेसके श्री. संतोष ताकवले तथा श्री. विशाल शिंदेका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. कुछ दिन पूर्व क्षेत्रका मालिक रफीक उस्ताद नामक धर्मांधने श्री. ताकवले तथा श्री. शिंदेकी दुकानके बालाजी इस नामपर एवं हिंदुओंके देवताओंके छायाचित्रोंपर आपत्ति उठाई थी । उसने दुकानका नाम परिवर्तन करनेके लिए तथा दुकानमें मक्केका छायाचित्र अंकित करनेके लिए बाध्य किया था । (इससे धर्मांधोंको हिंदु देवताओंके प्रति कितना तिरस्कार है, यह स्पष्ट होता है । अतः हिंदुओंको ऐसे धर्मांधोंके साथसंबंध रखना है या नहीं, यह एक बार निरंतरके लिए निश्चित करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. इसकी सूचना प्राप्त होते ही, धर्माभिमानी हिंदुओंने श्री. ताकवले एवं श्री. शिंदेको धीरज देकर सहयोग व्यक्त किया । इस संदर्भमें पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट करने हेतु गए हिंदुओंकी ओर पुलिसने प्रथम तो ध्यान नहीं दिया; किंतु तदनंतर स्थानीय शिवसैनिकोंद्वारा इस संदर्भमें पुलिससे पूछनेके पश्चात पुलिसने परिवाद प्रविष्ट किया । (इससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिसवाले साधारण हिंदुओंकी ओर अनदेखा करते हैं । हिंदुओ, ऐसा प्रभावी संगठन गठित करें कि आपकी प्रत्येक याचिकाकी ओर पुलिसको ध्यान देना ही पडे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
३. कुछ दिनोंमें ही अज्ञात लोगोंने इस दुकानका संगणक, प्रिंटर आदि सामान चोरी किया । (यह चोरी करनेवाले कौन होंगे, यह कहनेकी आवश्यकता ही नहीं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. तत्पश्चात शिवसेनाके नगरसेवक श्री. अजय भोसले तथा समस्त हिंदु मोरचाके श्री. मिलिंद एकबोटेने श्री. ताकवले एवं श्री. शिंदेको सहयोग व्यक्त किया । तत्पश्चात श्री. ताकवले तथा श्री. शिंदेने पुनः एक बार दुकानको ‘श्री बालाजी एंटरप्राइजेस’ यह नाम देकर अनावरण किया ।
पाकिस्तान एवं बांग्लादेशमें जिस प्रकार हिंदुओंको धर्मांधोंद्वारा धमकियां दी जाती हैं तथा उन्हें कष्ट दिए जाते हैं, अब भारतमें भी सर्वत्र ये धर्मांध वैसी ही स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं । हिंदुओ, यह पहचानें कि यदि अब आपने ही संगठित होकर धर्मांधोंकी उद्दंडताको प्रत्युत्तर न दिया, तो कल भारतका भी ‘इस्लामिस्तान’ होनेमें देर नहीं लगेगी !
– संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात