Menu Close

सांसद असदुद्दीन ओवैसीके मुंबई सभाकी अनुमति ठाणे पुलिसद्वारा अस्वीकार !

माघ शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५

क्या धर्मांधोंकी सभाको अनुमति अस्वीकार करनेवाली ठाणे पुलिसका आदर्श सर्वत्रके पुलिसकर्मी लेंगे ?


ठाणे (महाराष्ट्र) : यहा मुंब्रामें ७ फरवरीको आयोजित मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन पक्षके सांसद असदुद्दीन ओवैसीकी सभाको पुलिसद्वारा अनुमति अस्वीकार की गई है । पुलिसको इस बातकी चिंता थी कि मुंब्रा अतिसंवेदनशील परिसर है । इसलिए ओवैसीके भडकीले वक्तव्योंसे वहांकी सामाजिक शांति बिगड सकती है । अतः कानून एवं सुरक्षाको ध्यानमें लेकर इस सभाको अनुमति नहीं दी गई है, ऐसा पता चला है । सभाके आयोजक रौफ लाला अनुमति प्राप्त करने हेतु उच्च न्यायालयमें गए हैं । इसलिए ठाणे पुलिसकर्मियोंका न्यायालयके परिणामकी ओर भी ध्यान है ।
(हिंदुद्रोहियोंकी सभाके लिए न्यायालयका दरवाजा खटखटानेवाले  रौफ लालासमान वैचारिक सुंता हुए दोनो कांग्रेस दलोंद्वारा किसी भी प्रकारकी कार्यवाही नहीं होंगी । इसलिए हिंदुनिष्ठोंको ही इस सभाको वैधानिक मार्गसे विरोध करना चाहिए ! हिंदुओ, हिंदु धर्मकी आलोचना करनेवाले धर्मांधोंकी सभा न होने हेतु संगठित होकर वैधानिक मार्गसे प्रयास करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) 

ठाणेके सहआयुक्त बिपिनकुमार सिंहने कहा कि इस संदर्भमें पुलिसद्वारा उचित दृष्टिकोण अपनाया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *