माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५
(छायाचित्रमें) निदर्शनके समय मार्गदर्शन करते हुए मध्यभागमें श्री श्री मुक्तानंद स्वामी,
बाइं ओर श्री. लक्ष्मीकांत हेगडे एवं दाइं ओर श्री. विजय कुमार
कारक्कल (कर्नाटक) – यहांके बस स्थानकके समीप हिंदू जनजागृति समितिके नेतृत्वमें तिरुपतिके अवैध इस्लामिक विश्वविद्यालयके विरुद्ध प्रदर्शन किए गए । इस अवसरपर उपस्थित श्री श्री मुक्तानंद स्वामीने समितिद्वारा किए जानेवाले कार्यकी प्रशंसा की । इस अवसरपर उडुपीके धर्माभिमानी श्री. लक्ष्मीकांत हेगडे, समितिके श्री. विजय कुमार एवं सनातन संस्थाकी कु. प्रियांका स्वामी उपस्थित थीं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात