माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५
कारवार (कर्नाटक) – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा उत्तर कन्नड जनपदके उपायुक्तोंको इस मांगका निवेदन प्रस्तुत किया गया कि ‘‘भारतीय संस्कृतिके विरोधमें होनेवाले वैलेंटाईन डेपर प्रतिबंध डालना चाहिए !’’ उस समय विहिंपके जनपद अध्यक्ष श्री. बी.जी मोहन भी उपस्थित थे । भटकळमें भी सहायक आयुक्तोंको इस प्रकारका निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात