आैरंगाबाद आकाशवाणी से भूपाली (प्रभातगीत ) के स्थान पर ‘अल्ला हो अकबर’ की बांग

  • औरंगाबाद आकाशवाणी को जिहादीयोंकी चापलूसी करने का रोग लग गया । आकाशवाणी से ‘अल्ला हो अकबर’ की बांग देने के लिए क्या यह पाकिस्तान है ?

  • भाजपा के राज्य की आकाशवाणी से यदि ऐसे कार्यक्रम प्रसारित होंगे, तो क्या कभी ऐसा कहना संभव होगा कि हिन्दूओं के लिए मोदी द्वारा बताए अच्छे दिन आए ?

संभाजीनगर (महाराष्ट्र) – रमजान आरंभ होते ही यहां के आकाशवाणी से भूपाली के स्थान पर ‘अल्ला हो अकबर’ की बांग दी गई है । केंद्र संचालक ने आकाशवाणी की पारंपरिक रूपरेषा में परिवर्तन कर भक्तिगीतों में कव्वाली का समावेश करने से हिन्दुओं में क्रोध की लहर फैल गई है । (ऐसे धर्मांध समर्थक आकाशवाणी के संचालकों को सभी जागृत श्रोताओं द्वारा संपर्क कर फटकारा जाना चाहिए । अनचाहे स्थान पर धर्मनिरपेक्षता की सहिष्णुता दिखानेवाले ऐसे अधिकारियों के कारण ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है ।-संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

१.आकाशवाणी के कार्यक्रमों की रूपरेखा निश्चित होती है । उस में परिवर्तन करना असंभव होता है ।

२. यदि वैसा परिवर्तन किया गया, तो श्रोताओं द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की जाती है । इसके अनुसार सुबह के प्रसारण सभा में आरंभ में वंदे मातरम, मंगलध्वनि, चिंतन, कृषिविषयक कार्यक्रम एवं तदुपरांत भक्तिगीत युक्त स्वरांजलि प्रसारित की जाती है ।

३. परंतु इस वर्ष औरंगाबाद आकाशवाणी को धर्मांधोकी चापलूसी करने का रोग लग गया एवं उस में कव्वाली का समावेश किया गया ।

४. इस संदर्भ में कुछ जागृत श्रोताओं ने आकाशवाणी को विरोध किया परंतु उन्होंने उनकी एक न मानी । (ऐसे उद्दंड आकाशवाणी पर जनता को बहिष्कार डालना चाहिए ।-संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

५.उर्दू भाषिकों के लिए सवेरे ९.३० से १०.०० की कालावधि में ‘सबरंग’ नामक विशेष कार्यक्रम होते हुए भक्तिगीतों में कव्वाली का समावेश क्यों ? हिन्दू ऐसा प्रश्न उपस्थित कर रहे हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

0 thoughts on “आैरंगाबाद आकाशवाणी से भूपाली (प्रभातगीत ) के स्थान पर ‘अल्ला हो अकबर’ की बांग”

  1. I agree with all that is said. Sw Vivekananda was totally right. The new religion has created foes who were otherwise friends and yes they are an opportunist lot. They believe this is not their country / culture or home. They unfortunately identify with with what does not belong to them. Its high time we should be vocal and openly remind those converting the gullible that they can be dealth with strictly and without mercy . A young kid of 8 years told openly in a meeting where Nitish Kumar was present , that he will make every school a government school. Brilliant . That is a great way to stop this conversions . Ghar wapasi is a great idea.. but lacks the strength and the drive the missionaries have. It lacks a proper methodology and needs to to tackled with clever discipline.

    Reply
  2. Real refreshing eye opening article………the points mentioned are very true that cannot be denied by any sane person……….Wish that all the NGO’s(except for the handful who really do social service) are banned & uniform civil code be implemented & equality status to xtianity/pislam be removed

    Reply

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​