सातारा (महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति के जनपद समन्वयक श्री. हणमंत कदम द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि, ‘मोहल्ला अस्सी’ तथा ‘गुड्डु रंगीला’ इन चित्रपटों में देवताओं के किए गए अनादर के विराध में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सातारा शहर, कराड, वडुज, उंब्रज, वाई, कोरेगांव, रहिमतपुर इत्यादि स्थानों के चित्रपटगृह स्वामी तथा व्यवस्थापकों को निवेदनं प्रस्तुत किए गए हैं । श्री. कदम ने आगे यह भी बताया कि, सातारा शहर के राधिका, समर्थ तथा राजलक्ष्मी चित्रपटगृह, कराड के नटराज चित्रमंदिर तथा प्रभात चित्रपटगृह, वडुज के मनिषा चित्रमंदिर तथा अलंकार चित्रपटगृह, उंब्रज के शुभम चित्रमंदिर, वाई के न्यू चित्रा चित्रपटगृह, कोरेगांव के दौलत चित्रमंदिर, रघुनाथपुर (रहिमतपुर) के प्रभात चित्रमंदिर इत्यादि ११ स्थानों पर ‘मोहल्ला अस्सीr’ तथा ‘गुड्डु रंगीला’ इन चित्रपटोंके विरोध में निवेदन प्रस्तुत किए गए हैं । चित्रपटगृह स्वामी तथा व्यवस्थापकों द्वारा चित्रपट प्रदर्शित न करने के संदर्भ में सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ है । कुछ चित्रपटगृह स्वामियों ने तो हमारे सामने ही त्वरित स्वयं के वितरकों को यह चित्रपट प्रकाशित करने हेतु देने के लिए अस्वीकृती प्रदर्शित की । श्री. कदम ने अंत में यह बताया कि, भविष्य में आवश्यकता नुसार चित्रपट के विरोध में पुलिस तथा प्रशासन को भी निवेदन प्रस्तुत करेंगे ।
ग्स्ु म्aज्ूह – सातारा के राजलक्ष्मी चित्रपटगृह के स्वामियों को निवेदनं प्रस्तुत करते हुए हिन्दूत्वनिष्ठं