Menu Close

राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा कोल्हापुरमें ‘वैलेंटाईन डे’ का विरोध एवं बांग्लादेशके हिंदुओंक

माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५

कोल्हापुर (महाराष्ट्र ) – यहांके शिवाजी चौकमें राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा ४ फरवरीको सवेरे ११.३० बजे ‘वैलेंटाईन डे’ मनानेकी विकृत प्रथा बंद होने, बांग्लादेशके अल्पसंख्यक हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचार रोककर उन्हें भारतमें आश्रय देने एवं मानवाधिकारकी सुरक्षा हेतु बांग्लादेशमें न्यायाधिशोंका अन्वेषण दल भेजनेकी मांगोंको लेकर जोरदार प्रदर्शन किए गए ।

उपस्थित मान्यवर !

हिंदु एकता आंदोलनके प्रांत उपाध्यक्ष सर्वश्री दिलीप भिवटे, भाजपाके प्रधान सचिव किशोर घाडगे, शिवसेना उद्योग समूहके सचिव सतीश शिंदे, बजरंग दलके नगरप्रमुख महेश उरसाल, उपजिलाप्रमुख सचिन मांगुरे, शिवसेनाके करवीर तहसिल प्रमुख राजू यादव, हिंदू जनजागृति समितिके सुधाकर सुतार, पटेल, मधुकर नाजरे, आधुनिक वैद्य मानसिंग शिंदे, शिवानंद स्वामी, सनातन संस्थाकी श्रीमती माधुरी धवन, श्रीमती चारूशीला हावल आदि

छत्रपति शिवाजी महाराजकी सीखके अनुसार धर्मांध मुसलमानोंका लोहा पिघलाया जाएगा ! – शिवानंद स्वामी

संभाजीनगरके एक उर्दू दैनिकमें हिंदु धर्मजागृति सभाके विरोधमें प्रसारित समाचारके विषयमें श्री. शिवानंद स्वामीने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराजने लोहेको कैसे पिघलाना चाहिए, यह हिंदुओंको सिखाया है । अतः ध;मांधोंको यह ध्यानमें रखना चाहिए कि हिंदु निरंतर ‘हिंदु राष्ट्र’के विषयमें बोलकर धर्मांधोंके लोहेको टक्कर देंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *