Menu Close

राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गत जलगांवके शिवतीर्थपर प्रदर्शन

माघ शुक्ल पक्ष  द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५


जलगांव (महाराष्ट्र) – ‘वेलेंटाईन डे’के दुष्परिणामोंको रोकने हेतु शासकीय स्तरपर पाठशाला, महाविद्यालयोंमें जनजागृति कर इस प्रकारके दिवस मनानेपर पाबंदी डालनी चाहिए तथा बांग्लादेशी हिंदुओंका पुनर्वसन करना चाहिए, इस मांगके लिए राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा ८ फरवरीको शिवतीर्थ मैदानपर प्रदर्शन किया गया ।

इस आंदोलनमें अखिल भारतीय हिंदु महासभा, स्वराज्य निर्माण सेना, शिवसेना मी मराठी समूह, सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समितिके ८० से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । आंदोलनके अंतमें सभीने निश्चय किया कि इस संदर्भमें १४ फरवरीतक प्रतिदिन न्यूनतम १० हिंदुओंका प्रबोधन किया जाएगा । इस आंदोलनके लिए नागरिकोंद्वारा अधिक मात्रामें प्रतिसाद प्राप्त हुआ । मार्गसे आने-जानेवालोंने हस्ताक्षर कर एवं कुछ समय आंदोलनमें सक्रिय सहयोग दर्शाया । पुलिसने इस आंदोलनमें उपस्थित व्यक्तियोंका ध्वनिचित्रीकरण किया । ( यदि पुलिस इस प्रकारकी दक्षता आंतकवादियोंके संदर्भमें ले, तो अभीतक देश आतंकवादमुक्त हो जाता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *