Menu Close

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिन्दू युवक की हत्या होने पर सांप्रदायिक दंगा


मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव भुम्मा में सोमवार की रात हिन्दू युवक की अल्पसंख्याक के चार युवकों द्वारा की गई हत्या के कारण तनाव बरकरार है। मंगलवार सुबह मृतक के घर और घटनास्थल के सामने स्थित एक धार्मिक स्थल में विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के बाद माहौल और गरम हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक और जिंदा सुतली बम बरामद किया।

धार्मिक स्थल में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि सुतली बम अल्पसंख्याक लोगों ने फेंका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सुतली बम रमजान के दिनों में इफ्तारी के समय गोला फोड़ने के लिए रखे हुए थे। (हर बार कट्टरपंथीयों के पक्ष का बचाव करनेकी पुलिस की यह नीति का हिन्दुआेंने संघटित होकर विरोध करना चाहिए  । हम पुलिस से पुछना चाहेंगे की जब जनता कह रही थी की धर्मस्थल में आरोपियों के छुपे होने की संभावना है, तो पुलिस ने धर्मस्थल की जांच क्यों नहीं की ? क्या पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती थी कि धर्मस्थल की जांच करने का उसमें साहस नहीं था ?- सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति) मृतक सतबीर के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इसके गांव पहुंचने पर माहौल बिगड़ने की आशंका में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी और आरएएफ तैनात कर दी गई है।

इस बीच, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान कोलकाता से मुजफ्फरनगर के लिए चल दिये हैं। उनके यहां पहुंचने के बाद ही ग्रामीण अगला निर्णय करेंगे।

क्या था मामला

मीरापुर के गांव भुम्मा में सोमवार की रात्रि सतबीर उर्फ गुलगुल की कट्टरपंथी युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना सतबीर के घर के सामने स्थित धार्मिक स्थल पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने हुई। इसके विरोध में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस की जीप में तोड़फोड़ कर दी। दोनों संप्रदायों के बीच पथराव हुआ। कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की।

लोगों ने शव को उठाने का विरोध करते हुए मौके पर पहुंचे सीओ के साथ धक्का मुक्की की, तो दूसरी तरफ धार्मिक स्थल से लोगों ने एसपी क्राइम और पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। डीआईजी अशोक राघव देर रात पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने एसओ मीरापुर शोएब मियां समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके बाद ही पुलिस बल प्रयोग कर शव को कब्जे में ले सकी थी।

स्त्रोत : Live हिन्दुस्थान.com

Related News

1 Comment

  1. MUKESH KUMAR

    धन्यवाद ! जानकारी के लिये
    आप की पुरी जनजागृति सिमिति के सदस्यों के सतत प्रयासों के लिये !

    इस वेबसाइट की अतुलनीय सेवा के लिये आप के ही कारण इस भगदौड़ की जिंदगी में हम तक खबर पहुँचाने के लिये ! हिंदु अब संगठित हो रहे हैं ! और इतिहास को भी समझ रहे हैं !
    – – – – – – – – – – – धन्यवाद – – – –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *