Menu Close

बांग्लादेश सरकार को हमले से प्रभावित हिन्दुओं को मुआवजा देने का आदेश

माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५

ढाका : बांग्लादेश के एक कोर्ट ने उन हिन्दू परिवारों को ४३.४ लाख टका का मुआवजा देने का सरकार को रविवार को आदेश दिया जिन पर एक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित रुप से ईशनिंदा पोस्ट को लेकर हमला किया गया था।

डिप्टी अटार्नी जनरल विश्वजीत रॉय ने कहा कि अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के एक लड़के द्वारा फेसबुक पर कथित ईशनिंदा पोस्ट किए जाने के आरोप के बाद पिछले साल नवंबर में अज्ञात लोगों ने पबना जिले के बनोग्राम बाजार में २९ घरों, १० दुकानों और सात मंदिरों को निशाना बनाया था।

जस्टिस काजी रजा-उल-हक और जस्टिस ए.बी. एम. अल्ताफ हुसैन की पीठ ने सरकार को तीन सप्ताह के अंदर मुआवजे का भुगतान करने को कहा। पीठ ने हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया है। लोकप्रिय समाचार पत्र 'द डेली स्टार' ने रॉय के हवाले से कहा कि सरकार को ४३.४ लाख टका का भुगतान करने को कहा गया है। एक जांच समिति ने इस मुआवजे का आकलन किया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *