नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ विवादों में घिर चुकी है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी है। कल इस मुद्दे पर एक अर्जी दाखिल की गई थी कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई गई है। इस पर आज अदालत ने फिलहाल रोक लगा दी।
बता दें कि ‘मोहल्ला अस्सी’ काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है। इसमें सनी देओल के अलावा साक्षी तंवर और रवि किशन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की झलकियों में भगवान शिव का भेष धरे एक व्यक्ति को गाली देते दिखाया गया है। यह फिल्म धार्मिक नगरी काशी की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, धार्मिक संतों, हिंदू महिलाओं के प्रति उनकी छवि को व्यक्त करती है।
फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का यू-ट्यूब पर ट्रेलर जारी होने के बाद से विवाद में रही है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सनी देओल अभिनीत ‘मोहल्ला अस्सी’ की झलकियों को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी किया था।
कोर्ट ने यह नोटिस ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ नामक संगठन की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को लिखित में यह बताने के लिए कहा है था कि उसने फिल्म में ऐसी आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की स्वीकृति कैसे दी और सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से दिखाई जा रही झलकियों को उसकी स्वीकृति प्राप्त है या नहीं।
स्रोत : खबर