हिंदूंआें, अपने देवताआें का यह अनादर रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार पर दबाव बनाओ ! और बार बार इस प्रकार देवताआें का अनादर ना हो इसके लिए मोदी सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग करो ! – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति
तमिलनाडु में एक जुलाई से दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया । मदुरै उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकार ने लोगों में हेलमेट पहनने संबंधी जागरूकता निर्माण करने का प्रयास आरंभ किया है । इस के लिए भगवान श्री गणेश और यम इन देवताआें का उपयोग कर उनका अनादर किया गया । कांचीपुरम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अर्थात आरटीओने एक फ्लेक्स लगाया है, जिसमें भगवान गणेश यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपको मेरे समान सिर नहीं मिलेगा, हेलमेट पहनिए और अपने सिर की रक्षा कीजिए।
फेसबुक और व्हाट्स ऐप जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर इस फ्लेक्स का छायाचित्र प्रसारित हुआ है।
वहीं मदुरै में आरटीओ अधिकारियों ने भी कुछ इसी प्रकार यम देवता का अनादर किया है । वहीं कुछ लोग भगवान यम का वेश बनाकर मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर रहे है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स