माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओं, कांग्रेसके राज्यमें धर्मांध आपपर आक्रमण करते हैं, साथ ही तथाकथित हिंदुनिष्ठ भाजपाके राज्यमें भी आक्रमण करते हैं ! भाजपाके राज्यमें मुसलमानोंकी चापलूसी किए जानेके कारण राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियोंका स्वतंत्र राजनीतिक दल स्थापित कर उसे सत्तामें लाएं !
नई देहली : वर्ष २०११ से २०१३ की कालावधिमें देशमें सर्वाधिक हिंसा कांग्रेसशासित राज्यमें हुई है । तदनंतर भाजपाशासित राज्यका क्रमांक है; किंतु इन दोनोंके राज्योंमें हिंसाकी संख्यामें विशेष अंतर नहीं है । अतः यह बात स्पष्ट है कि दोनों दलकी सत्तावाले राज्योंमें हिंसा हो रही है । कांग्रेसकी सत्तावाले राज्योंमें ६६४, तो भाजपाकी सत्तावालें राज्योंमें ६५१ हिंसाकी घटनाएं घटी हैं । केंद्रके गृहविभागद्वारा यह संख्या प्राप्त हुई है ।
गृह विभागकी संख्यानुसार पूरे देशमें वर्ष २०१३ में धार्मिक हिंसाके कुल मिलाकर ८२२ अपराध, तो २०१२ में ६६८ एवं २०११ में ५८० अपराध प्रविष्ट किए गए हैं ।
कांग्रेसशासित राज्योंमें हिंसाकी मात्रा |
भाजपाशासित राज्योंमें हिंसाकी मात्रा |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात