Menu Close

फलटन (महाराष्ट्र) : ‘वेलेंटाईन डे’का विरोध तथा बांग्लादेशके हिंदुओंका पुनर्वसन हेतु आंदोलन

माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५


 

फलटन (जिला सातारा, महाराष्ट्र) : ‘वेलेंटाईन डे‘का विरोध तथा बांग्लादेशके हिंदुओंका पुनर्वसन हेतु राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा यहां ६ फरवरीको मुधोजी हाइस्कूलके निकटवाले स्तंभ चौकपर प्रदर्शन किया गया । उस समय ५० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

हिंदू जनजागृति समितिके श्री. विक्रम घोडकेने बताया कि वेलेंटाईन डेकी विकृतिपर त्वरित प्रतिबंध डालना चाहिए तथा बांग्लादेशके हिंदुओंका जबतक पुनर्वसन नहीं होता, तबतक बांग्लादेशके साथ भारत कोई भी संबंध न रखे । भाजपाके डॉ. त्रिपुटे, संत श्री आसारामजीबापूकी भक्त श्रीमती छाया मोरे, सनातन संस्थाद्वारा श्री. अनिल डहाळे, श्रीमती सुनीता दीक्षित तथा विनोद रसाळने भी अपने विचार व्यक्त किए । तहसीलदार श्री. विवेक जाधवको उपर्युक्त विषयका निवेदन प्रस्तुत किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *