• एक वर्ष में ३० बार ऐसी घटनाओंकी पुनरावृत्ति
• हिन्दू देवी-देवता तथा मंदिरोंके अपमान की घटनाओंको रोकने हेतु भाजपा शासन कुछ करेगा, ऐसी आशा करने की अपेक्षा हिन्दुओंके लिए वैश्विक स्तर पर प्रभावी हिन्दूसंगठन खडा करना ही उचित है !
जॉर्जटाऊन (मलेशिया) : यहां के प्रसिद्ध श्री गणेश भगवान के मंदिर में २७ जून को पूजाविधि करने के स्थान पर मानवी विष्ठा डालकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया गया है।
सवेरे ६ बजे यह घटना उजागर हुई। स्थानीय निवासियोंके मतानुसार अब तक ३० बार ऐसी घटनाएं हुई हैं। इसके विरुद्ध इस से पूर्व ही पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया था; परंतु आजतक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। (बहुसंख्य कट्टरपंथी देश की पुलिस से और क्या अपेक्षा करेंगे ? ऐसे समय वैश्विक मानवाधिकार संगठन क्या करते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस विषय में बोलते हुए पेनांग हिन्दू प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष पी. रामासामी ने कहा कि धार्मिक वातावरण बिगाडने हेतु ही ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं’। हाल ही में मलेशिया के एक नगर में हिन्दू विद्यार्थियोंने वर्ग में पीने के लिए पानी मांगा, तो धर्मांध शिक्षकद्वारा उसे स्वमूत्र प्राशन करने का आदेश देने की घटना हुई थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात