फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
अद्ययावत
- कर्नाटक के धर्मांधोंद्वारा किए गए आक्रमणमें पीडित हिंदुओंको यदि न्याय प्राप्त न हुआ तो संत उपोषण करने बैठेंगे !
- धर्मांधोंद्वारा उल्लाल (कर्नाटक) में हिंदु परिवारोंपर होनेवाले आक्रमणोंके प्रकरणोंमें वृदि्ध !
कर्नाटक के धर्मांधोंद्वारा किए गए आक्रमणमें पीडित हिंदुओंको यदि न्याय प्राप्त न हुआ तो संत उपोषण करने बैठेंगे !
कर्नाटकका हिंदुद्वेषी कांग्रेस प्रशासनद्वारा पीडित हिदुओंको न्याय देनेकी संभावना न होनेके कारण संतोंके उपोषण करनेकी अपेक्षा हिंदु राष्ट्र लाने हेतु प्रयास करें, ऐसी हिंदुओंकी अपेक्षा है !
मंगलुरू (कर्नाटक) – कुछ दिन पूर्व धर्मांधोंके आक्रमणमें उल्लालमें हिंदुओंके अनेक घर उद्ध्वस्त हो गए तथा अनेक हिदुओंके साथ अमानुषिक मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया । 'पेजावर मठ'के 'श्री विश्वेशतीर्थ स्वामी'ने घटनास्थलपर जाकर पीडित हिंदुओंसे भेंट की । तत्पश्चात आयोजित प्रकट सभामें उन्होंने प्रशासनको चेतावनी दी कि पीडित हिंदुओंको न्याय प्राप्त न होनेपर 'संत' उपोषण करने बैठेंगे । हिंदुत्वको हानि पहुंचानेवाला कोई भी कृत्य सहन नहीं किया जाएगा, ऐसा भी उन्होंने कहा । स्वामीजीके उल्लाल भ्रमणके समय उनके साथ गुरुपुर वज्रदेही मठके श्री राजशेखरानंद स्वामी, श्री सुब्रह्मण्यम् मठके श्री विद्यप्रसन्न स्वामी, कोल्या मठके श्री रामानंद स्वामी, ओडीयूर मठके श्री गुरुदेवनंद स्वामी, कोन्देवुरके श्री योगानंद सरस्वती स्वामी तथा अनेक संत उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
धर्मांधोंद्वारा उल्लाल (कर्नाटक) में हिंदु परिवारोंपर होनेवाले आक्रमणोंके प्रकरणोंमें वृदि्ध !
कांग्रेसके राज्यमें धर्मांधोंकी बढती उद्दंडता !
उल्लाल (कर्नाटक) – धर्मांधोंके एक गुटद्वारा ४ फरवरीकी रात लगभग १ बजे मोगवीर गांवमें हिंदु परिवारके घरपर आक्रमण किया गया । इस समय धर्मांधोंद्वारा घरकी महिलाका शीलभंग किया गया । (हिंदुओ, आपके मां-बहनोंका मानभंग करनेवाले धर्मांधोंके विरोधमें संगठित हों ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) तथा महिलाका लडका मनीष तिंगलायके साथ लोहेकी सलाखोंसे मारपीट की गई । इस परिवारके मालिकीकी नौका एवं वाहनोंकी तोडफोड कर लाखों रुपयोंकी हानि की गई । हिंदुओंने धर्मांधोंको पकडनेका प्रयास किया, तो वे भाग गए । उन्होंने पूरे शरीरको ओंगन लगाया था । इसलिए उन्हें निसटकर जान संभव हुआ । तत्पश्चात धर्मांधोंके अन्य गुटने हिंदुओंके तीन घरोंपर पत्थर एवं सोडेकी बोतलें फैकी । इस घटनाके पश्चात तनाव उत्पन्न होनेके कारण पुलिसद्वारा जमावबंदी आदेश लागू किया गया है । इस प्रकरणमें पुलिसने नौफल, अश्रफ, सलाम एवं कबीरके साथ छः अपराधियोंको उनके वाहनके साथ नियंत्रणमें लिया है । पिछले कुछ दिनोंसे रात्रीके समय हिंदुओंके घरोंपर ऐसे आक्रमण हो रहे हैं । पुलिसमें परिवाद करनेपर भी पुलिसद्वारा कोई कार्यवाही न किए जानेसे नागरिक हताश / निराश हो गए हैं । (कर्नाटकका इस्लामिस्तान होनेके कारण वहां हिंदुओंको जान हथेलीपर लेकर जीनेका समय आ गया है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
५ फरवरीको परिसि्थति शांत होनेसे पूर्व ही दोपहरमें मोगवीर गांवके मैदानके समीप हिंदु महिलाएं वार्तालप करते हुए रूकी थीं । इस समय कोडी मसि्जदके प्रांगणमें सि्थत आवारात असलेल्या दो धर्मांधोंने हाथोंसे घृणास्पद संकेत कर महिलाओंको आमंति्रत किया । इससे संतप्त हिंदुओंने मसि्जदमें घुसनेका प्रयास करते ही पुलिसने उन्हें तत्परतासे रोका । (घृणास्पद कृत्य करनेवाले धर्मांधोंको तत्वातसये रोकनेके स्थानपर उन्हें प्रतिकार करनेवाले हिंदुओंको रोकनेवाली हिंदुद्वेषी पुलिस ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) अतः यहां पुनः तनावपूर्ण सि्थति उत्पन् न हो गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात