Menu Close

हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को आहत करनेवाली फिल्म बजरंगी भाईजान के निर्माता और अभिनेता को नोटिस

  • धार्मिक भावनाआें को आहत करनेवाले चलचित्र के विरोध में कार्यवाही  करनेवाले श्री. अनिल सिंह प्रधान एवं अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला का अभिनंदन !

  • देश के सभी हिंदूंआें को इनका आदर्श रखना चाहिए । साथ ही मोदी सरकार से चलचित्रों के माध्यम से हो रहे देवताआें के अनादर के संदर्भ में कठोर कानून बनाने की मांग करनी चाहिए । – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति

हिंदी चलचित्र अर्थात ‘फिल्म बजरंगी भाईजान’ ईद के समय प्रदर्शित होनेवाला है । परंतु इस चलचित्र का शीर्षक और इसमें दिखाए कुछ दृश्य हिंदूआें की धार्मिक भावनाआें को आहत करते है । मध्यप्रदेश के चित्रकूट निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्री. अनिल सिंह प्रधान ने अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला के द्वारा इस चलचित्र की निर्माता कंपनी जयश्री प्रोडक्शन, निर्देशक कबीर खान, अभिनेता सलमान खान आदि को कानूनी नोटिस भेजी है । उन्होंने  चलचित्र का शीर्षक बदलने और कुछ दृश्यों को हटाने की मांग की है। नोटिस में कहा गया है कि बजरंगबली हिंदुओं के देवता हैं । उनको ‘बजरंगी’ भी कहा जाता है । उनके नाम के साथ ‘भाईजान’ शब्द जोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है ।

चलचित्र के एक दृश्य में सह कलाकार हनुमान जी जैसा मुखौटा लगाकर नृत्य करते हैं, यह दृश्य भी धार्मिकता का उपहास उड़ानेवाला और आपत्तिजनक है । ऐसा सोचे समझे षडयंत्र के अंतर्गत किया जा रहा है । इसके दृश्यों और शीर्षक को न बदलने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी इस नोटीस द्वारा दी गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *