अनैतिकता को बढावा देनेवाली चर्च की विकृत संस्कृती ! – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को देश भर में कानूनी रूप से वैध बनाए जाने के बाद देश की इपिस्कपल चर्च ने भी इसे मंजूरी दे दी है।
चर्च ने कल एक ट्वीट करते हुए घोषणा की, ‘‘देश के कानून द्वारा मंजूरी दिए जाने के मद्देनजर पादरी अब टीईसी में सभी जोड़ों के विवाह को मंजूरी देते हैं।’’
चर्च ने ऐसे समय पर यह घोषणा की है जब अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा था कि समलैंगिक विवाह को सभी ५० राज्यों में मान्यता दी जाए।
चर्च ने कहा कि अमेरिका की इपिस्कपल चर्च समलैंगिक विवाह को मंजूरी देगी लेकिन यदि पादरी ऐसा करने में आपत्ति जताते हैं तो इन विवाहों को सम्पन्न कराने के लिए उनकी अनिवार्यता नहीं होगी।
स्त्रोत : जनसत्ता