माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
नई देहली – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी शुरू कर दी है। मुस्लिम समुदाय की तरफ से वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को उप राज्यपाल नजीब जंग से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो वक्फ बोर्ड की जमीन है उस पर कब्जा हो गया है। कुछ आम लोगों ने कर रखा है तो कुछ पर सरकार का भी कब्जा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने उप राज्यपाल से वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन की जरूरत बताई है। इसमें ईमानदार लोगों को लाने की बात कही। ताकि जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जा सके। उससे होने वाली कमाई को मुस्लिमों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि उर्दू शिक्षकों के बहुत से पद खाली हैं। उन पदों को भरने की कोशिश है। उप राज्यपाल ने इस पर सहमति जताई है।
स्त्रोत : अमरउजाला