माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
कुड्डालोर (तमिलनाडु) : एक लोकप्रिय ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए चार बच्चों में से आठ वर्षीय बच्ची की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई ।
पुलिस ने आज बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेवेली लिग्नाइल कॉरपोरेशन में अनुबंध पर कार्यरत अंजापुल्ली ने कल रात घर लौटने से पहले ५०० मिलीलीटर की कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें खरीदीं ।
कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसके चार बच्चों में बेचैनी, उल्टी, पेट दर्द और दम घुटने के लक्षण दिखे ।
सभी को कुरिंजीपदी के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां रात में उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया । देर रात आठ वर्ष की बच्ची अबिरामी की मौत हो गई ।
कुड्डालोर जिले के सहायक स्वास्थ्य निदेशक केआर जवाहरलाल ने पीटीआई को बताया, 'दो बच्चों का इलाज यहीं चल रहा है । एक बच्ची को पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर अस्पताल ले जाया गया है । फिलहाल वह वेंटीलेटर पर है । आशा करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएगी ।'
बाकि बचे कोल्ड ड्रिंक को जब्त कर विश्लेषण के लिए उसे चेन्नई स्थित ‘द किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एण्ड रिसर्च’ भेजा गया है ।
स्त्रोत : एबीपी न्यूज