मुंबई : ईद पर रिलीज हो रही फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली गई है। हालांकि अगले सप्ताह पता चल पाएगा कि कोर्ट इस याचिका को मंजूर करता है या नामंज़ूर।
केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड के खिलाफ इस याचिका में फ़िल्म के शीर्षक और कई दृश्योंपर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाओंको आहत करने का आरोप लगाया गया है।
केसरिया रंग के झंडे और बजरंग बली का मुखौटा पहने ट्रेलर के सीन के साथ-साथ फ़िल्म के ईद के मौके पर रिलीज़ को लेकर भी आपत्ति जताई गई है।
बुंदेलखंड विकास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रधान ने एनडीटीवी से कहा, कोर्ट में याचिका डाली गई है पर देखना होगा कोर्ट इसे दाखिल करता है या नहीं। अगले सप्ताह तक पता चल पाएगा कि कोर्ट में याचिका को मंजूरी मिल पाती है या नहीं।
इससे पहले कानूनी नोटिस भेजकर १० दिनोंके भीतर विवादित सीन्स को हटाने और फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की गई थी। नोटिस का जवाब न मिलने के बाद जनहित याचिका डालने की प्रक्रिया शुरू की गई।
स्त्रोत : खबर एनडीटीव्ही