Menu Close

पटियाला (पंजाब) : देवताओंका अनादर करनेवाले ‘आप’के नेता कुमार विश्वासके विरोधमें पुलिसके पास परि

माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५ 

पटियाला (पंजाब)- आम आदमी दलके (आपके नेता) कुमार विश्वासद्वारा किए गए देवताओंके अनादरके विरोधमें हिंदु क्रांति दलकी ओरसे पटियालाके पुलिस उपाधीक्षकके पास परिवाद प्रविष्ट किया गया । (धर्महानि रोकने हेतु त्वरित कृत्य करनेवाले हिंदु क्रांति दलका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस परिवादके संदर्भमें हिंदु क्रांति दलके नेता सरीन लखविंदरने बताया कि कुमार विश्वासद्वारा देवताओंके विरोधमें की गई अश्लाघ्य टिप्पणियोंकी सीडी (दृकश्राव्यचक्रिका) संकेतस्थलपर प्रकाशित की गई है, साथ ही वह बाजारमें भी उपलब्ध है । हमें इसकी सूचना प्राप्त होनेके पश्चात यह परिवाद प्रविष्ट किया गया है । यदि यह सीडी   बाजारमें उपलब्ध रहेगी, तो उससे सामाजिक वातावरण बिगड सकता है । अतएव हिंदुनिष्ठ संगठन सतर्क रहते हैं । हिंदु क्रांति दलकी ओरसे यह चेतावनी दी गई है कि यदि इस घटनाके कारण सामाजिक शांति बिगड गई, तो उसके लिए पुलिस तथा शासन उत्तरदायी होगा ।
सरीन लखविंदरने आगे बताया कि आम आदमी दल राष्ट्रविरोधी दल है । साथ ही पूर्वमें भी यह बात ध्यानमें आई है कि यह दल केवल भारतविरोधी विचार कर रहा है तथा इस सीडीद्वारा यह बात निदर्शनमें आई कि यह दल हिंदुविरोधी भी है । ‘आप’ कभी कश्मीरको स्वतंत्र करनेकी भाषा करता है, तो कभी खलिस्तानवादियोंका समर्थन करता है । ऐसा दल देश एवं धर्मके लिए धोखादायक सिद्ध हो सकता है । अतएव ऐसे लोगोंको कारागृहमें बंदी बनाया गया, तो ही समाज सुरक्षित रह सकता है । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *