माघ शुक्ल पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
|
बैठकके आरंभमें दीपप्रज्वलन करते हुए धर्माभिमानी
चेन्नई – तामिलनाडू हिंदु महासभाकी ओरसे ५ फरवरी २०१४ को चेन्नई स्थित ठाणे मार्गमें महासभाके अध्यक्ष श्री. कोडम्बक्कमकी अध्यक्षतामें हिंदु जागृति बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठकमें ४० हिंदु संगठनोंके २ सहस्र २०० प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इस बैठकमें गोहत्यापर बंदी, मंदिरकी आय मंदिरके ही उपयोगमें लाना, ऐसे १० प्रस्ताव पारित किए गए । बैठकमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे श्रीमती उमा रविचंद्रन् ने समष्टि कार्य करते समय व्यष्टि साधना कैसे करें, इस विषयपर मार्गदर्शन किया ।
इस बैठकमें भारत सेना, तमिलनाडू विश्व हिंदु परिषद, भारत मुन्नेत्र कलगम (भारत विकास संगठन ), हिंदु मक्कल कत्छी (हिंदु जनता पक्ष), शिवसेना, स्वामी विवेकानंद धर्म प्रचार सेवा समिति आदि हिंदुत्ववादी संगठनोंने हिस्सा लिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात