माघ पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
|
पूर्व आर्इबी अधिकारी ने न्यूज चैनल पर इशरत जहां एनकाउंटर मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया। अपने चैनल के साक्षात्कार में अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि इशरत और उसके साथी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। गौरतलब है कि सीबीआइ द्वारा दायर की गई चार्जशीट में राजेंद्र कुमार को आरोपी बताया गया है।
कुमार ने चैनल पर अपनी सफाई में कहा कि हमारी कार्रवाई आतंक को रोकने और आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए थी। परंतु इसे गलत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। कुमार ने इशरत और उसके साथियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात भी कही है।
आपको बता दें कि कुमार मुठभेड़ के वक्त गुजरात स्टेट के आईबी के मुखिया थे। राजेंद्र कुमार के अलावा उनके तीन सहकर्मियों का नाम भी चार्जशीट में शामिल है।
सीबीआइ ने खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी हैए लेकिन गुजरात के पुलिस अधिकारियों का ट्रायल बिना अनुमति के ही शुरू कर दिया गया।
अधिकारियों का मानना है कि इस पूरक चार्जशीट से इशरत मुठभेड़ का पूरा केस ही कमजोर हो गया है।
स्त्रोत : निती सेंट्रल