Menu Close

नाशिकमें ‘वेलेंटाईन डे’के विरोधमें आंदोलन, हस्ताक्षर अभियान एवं निवेदन !

माघ पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५

नाशिक(महाराष्ट्र) – ‘राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन’के अंतर्गत ‘वेलेंटाईन डे’के समान विकृतिको सीमापार करने हेतु यहांके धर्माभिमानी हिंदुओंने जनपद अधिकारी कार्यालयके बाहर आंदोलन किया । उस समय ये घोषणाएं की गइं, ‘वेलेंटाईन डे’ को मौनसहमति देनेवाले महाविद्यालयोंका धिक्कार हो’, साथ ही ‘बांग्लादेशी हिंदुओं’को न्याय प्राप्त होना ही चाहिए ।’ इस आंदोलनमें ५० से अधिक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे । अंतमें जनपद अधिकारी ‘श्री. विलास पाटिल’को निवेदन प्रस्तुत कर आंदोलन संपन्न किया गया ।

‘वेलेंटाईन डे’ के विरोधमें प्रबोधन करनेवाले हस्तपत्रकोंका भी वितरण किया गया । समाजके ३०० धर्माभिमानी हिंदुओंने निवेदनपर हस्ताक्षर कर आंदोलनके लिए सहयोग प्रदर्शित किया । उस समय हिंदु एकता आंदोलनके श्री. रामसिंह बावरी तथा अन्य सदस्य, योग वेदांत सेवा समितिके भक्त, बजरंग दलके सदस्य, धर्मप्रचार समितिके श्री. संतोष पगारे, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी उगले, सनातन संस्थाके श्री. विजय शिरसाट, श्रीमती पंडित, कु. मृणाल जोशी तथा राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके श्री. ज्ञानेश्वर भगुरे, कीर्तिराज घुगे, श्रीमती वैशाली कुलकर्णी आदि उपस्थित थे ।

‘वेलेंटाईन डे’को प्रतिबंधित करने हेतु समितिद्वारा नाशिक नगरके १० महाविद्यालयोंके प्राचार्योंको निवेदन प्रस्तुत किए गए । कुछ प्राचार्योंने समितिके इस अभियानकी प्रशंसा कर यह निवेदन सूचना फलकपर प्रकाशित करनेका आश्वासन भी दिया । के.टी.एच.एम. महाविद्यालयके छात्रोंको समितिद्वारा वेलेंटाईन डेका विरोध करनेवाले हस्तपत्रकोंका वितरण किया गया ।

क्षणिकाएं

१. ८२ वर्षके दादाजी भी आंदोलनमें सम्मिलित हुए थे ।

२. ‘आपला महाराष्ट्र’ इस समाचारप्रणालने आंदोलनकी ओर ध्यान देकर श्री. विजय शिरसाटसे साक्षात्कार किया ।

३. दैनिक देशदूत, गावकरी, पुण्यनगरी, दिव्य मराठी इन समाचारप्रणालोंने छायाचित्रके साथ सविस्तार समाचार प्रकाशित किया ।

धाराशिवमें ‘वेलेंटाईन डे’के विरोधमें प्रशासकीय अधिकारियोंको निवेदन !

धाराशिव(महाराष्ट्र) यहां ‘वेलेंटाईन डे’के विरोधमें निवासी उपजनपद अधिकारी संजय गायकवाड, जनपद परिषद उपशिक्षण अधिकारी नलावडे, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यापीठके कक्ष अधिकारी गजानन चल्लावारको निवेदन प्रस्तुत किया गया । इन सभीने ‘वेलेंटाईन डे’के अपप्रकारोंपर (अनाचारोंपर) प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकाधिक प्रयास करनेका आश्वासन दिया । उस समय रुईभरके श्री दत्त संप्रदायके श्री. गोविंदराव कुलकर्णी, तीव्र हिंदु धर्माभिमानी श्री. रवींद्र कदम, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. शरद गणेश, श्री. विलास पुजारी, श्रीमती लक्ष्मी पिंपळे, सनातन संस्थाकी श्रीमती सुमन स्वामी, रणरागिनी शाखाकी श्रीमती संगीता कुलकर्णी, हिंदू जागृति संस्थाकी श्रीमती कालिंदा खडबडे आदि उपस्थित थे ।

क्षणिकाएं

१. तंत्रनिकेतनके प्राचार्य श्री. रामचंद्र गायकवाडने निवेदनकी प्रति तथा समितिद्वारा निकाला गया पत्रक त्वरित सूचनाफलकपर प्रकाशित किया । साथ ही सभी कक्षोंमें जाकर प्रबोधन करने तथा पत्रक वितरित करनेकी अनुमति दी । अतएव ४०० छात्रोंका प्रबोधन हुआ ।

२. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यापीठके कक्ष अधिकारी श्री. गजानन चल्लावारने यह निवेदन त्वरित कुलगुरुके पास संगणकीय पत्रद्वारा भेज दिया तथा समितिद्वारा निकाला गया पत्रक सूचनाफलकपर प्रकाशित किया । (राष्ट्र एवं धर्म कार्यमें सहयोग देनेवाले प्राचार्य श्री. रामचंद्र गायकवाड तथा कक्ष अधिकारी श्री. गजानन चल्लावारका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *