Menu Close

दिल्ली विधानसभा में हंगामा, सोमनाथ भारती और केजरीवाल के टेबल पर रखी गईं चूड़ियां और अदरक

माघ पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५ 


दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।  सोमनाथ भारती की टेबल पर चूड़ियां तक रख दी गईं और विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर नारेबाजी की गई।  हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष को दिन में कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। 

सदन में गुरुवार को सोमनाथ भारती के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक एक हो गए।  बताया जा रहा है कि हंगामे के बीच अरविंद केजरीवाल का माइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।  कागज भी फाड़े गए।  हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक शांत बैठे रहे। 

बीजेपी के विधायक सदन में सोमनाथ भारती के नामपर 'पोर्न मिनिस्टर…  अश्लील मंत्री हाय हाय… ' के नारे लगा रहे थे।  उनका कहना था कि सदन तभी चलेगा जब भारती इस्तीफा देंगे।  वह सोमनाथ के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे।  बताया जा रहा है कि ओखला से कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने सोमनाथ भारती के टेबल पर चूड़िया रखीं।  कांग्रेस विधायक जयकिशन ने केजरीवाल के टेबल पर अदरक रखी। 

गुरुवार को जब विधानसभा की बैठक शुरू हुई, तब अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में इसे विशेष सत्र बतलाने पर बीजेपी विधायकों ने ऐतराज जताया।  उन्होंने मांग की कि वह इसे बजट सत्र कहें।  विधानसभा का चार दिवसीय यह सत्र अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने विवादास्पद जन लोकपाल विधेयक और स्वराज विधेयकों को पारित करने के लिए बुलाया है।  गुरुवार को सत्र का पहला दिन था।  बीजेपी ने कानून मंत्री के खिलाफ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया।  अध्यक्ष एम एस धीर ने उसे पढ़कर सुनाया और उसके बाद भारती की टिप्पणी मांगी गयी। 

अध्यक्ष ने बीजेपी सदस्यों से कहा कि भारती का जवाब मिलने के बाद वह अपनी व्यवस्था देंगे।  लेकिन बीजेपी विधायकों ने भारती का विरोध करना शुरू कर दिया और वे सदन के बीचोबीच चले गए।  भारती के इस्तीफे की बीजेपी की मांग का कांग्रेस विधायक भी समर्थन करते हुए नजर आए।  कांग्रेस विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर भारती पर यहां नस्लवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। 

गौरतलब है कि सोमनाथ भारती पिछले महीने दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को छापा डालने को लेकर राजनीतिक तूफान के केंद्र में हैं।  उन्होंने कुछ अफ्रीकी नागरिकों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी एवं देह व्यापार का आरोप लगाते हुए यह छापा मारा था। 

कल इस्तीफा दे सकते हैं केजरीवाल

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबरें है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल इस्तीफा दे सकते हैं।  आम आदमी की बैठक में बीती रात ये फैसला लिया गया।  विधानसभा में शुक्रवार को जनलोकपाल बिल पेश होगा।  केजरीवाल इसके लिए वोटिंग की मांग करेंगे।  पार्टी का कहना है कि अगर सदन में बिल पेश करने नहीं दिया गया तो सरकार इस्तीफा दे देगी। 

स्त्रोत : आज़ तक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *