Menu Close

संभाजीनगर (महाराष्ट्र) : विकास कार्योंके कारण मत नहीं मिलते, इसलिए हिंदुत्वका प्रचार करें ! – शिवस

फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५

शिवसेनाको जो समझमें आता है, वह जिस दिन भाजपाको समझमें आएगा वह सुदिन होगा !

संभाजीनगर (महाराष्ट्र) – लोकसभा चुनावके निमित्त संभाजीनगर पूर्व मतदारसंघमें पुंडलिकनगरमें शिवसैनिकोंका मेला आयोजित किया गया । इस अवसरपर बोलते हुए सांसद श्री. चंद्रकांत खैरेने आवाहन करते हुए कहा कि विकास कार्य करनेसे मत नहीं मिलते । विकाससे क्या होता है ? लोग विकास कार्यको भूल जाते हैं । मतदाताओंको हिंदुत्वके संदर्भमें बताएं तथा इस भगवेका स्मरण कराएं । श्री. खैरेने आगे कहा, ‘‘प्रमोद महाजनद्वारा उनके समयमें चुनावमें ‘इंडिया शायनिंग’का सूत्र लाया गया । पश्चात चुनाव हुए; परंतु क्या हुआ ? सरकार गिर गई । विकासकार्यसे कुछ नहीं होता । करोडों रूपयोंके मार्गका निर्माणकार्य किया, तो भी बहकर चल जाता है ।’’ 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *